सिधवलिया की खबरें :  कृषि मंत्री को ज्ञापन देते विधायक प्रेम शंकर प्रसाद यादव

 

सिधवलिया की खबरें :  कृषि मंत्री को ज्ञापन देते विधायक प्रेम शंकर प्रसाद यादव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

जिले में यूरिया की किल्लत शीघ्र होगी दूर: विधायक l

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के सभी प्रखंडों में यूरिया की किल्लत शीघ्र दूर होगी। किसानों को जरूरत के अनुसार यूरिया मुहैया कराने की मांग को लेकर स्थानीय विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव गुरुवार को बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत से मिले। विधायक ने ज्ञापन के माध्यम से यूरिया का आवंटन कम होने की स्थिति में किसानों की परेशानी का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि यूरिया के लिए किसान भटक रहे हैं। कई जगहों पर उनका दोहन किया जा रहा है। इसके पीछे आवंटन की कमी मुख्य वजह है। यूरिया की कमी से फसल मारी जा रही है।

किसानों को आशंका है कि समय से खाद नहीं मिलने की स्थिति में खेती पिछड़ जाएगी। विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव की मांग पर कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने गोपालगंज जिले को मांग के अनुरूप यूरिया का आवंटन मुहैया कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने विधायक से कहा कि अगले सप्ताह तक पर्याप्त मात्रा में यूरिया का आवंटन जिले को प्राप्त होगा। उन्होंने किसी विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल यूरिया का आवंटन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। विधायक ने बताया कि अब जिले में यूरिया की कमी दूर हो जाएगी शीघ्र ही यूरिया की खेप जिले के सभी प्रखंडों में पहुंचेगी।

 

 

वाहन चेकिंग के दौरान इस माइक के साथ युवक गिरफ्तार l

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के बरहीमा मोड़ के समीप एनएच 27 पर गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान स्मैक के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि एएसआई अयोध्या नाथ तिवारी वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान संदेह के आधार पर एक युवक को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान युवक के पास से 20 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया। पकड़े गए युवक की पहचान बरौली थाने के रतन सराय गांव के अनिल कुमार महतो के रूप में की गई है। आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में गोपालगंज दिया है। इस संबंध में युवक के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

 

ग्रामीणों ने नल जल योजना  एवं सड़क निर्माण में अनियमितता में कार्रवाई करने की किया मांग

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज  जिले के महम्मदपुर थाना और बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित हकाम पंचायत की मुखिया के विरुद्ध इसी पंचायत के वार्ड नंबर 7 के ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी,बैकुंठपुर, जिला पदाधिकारी, गोपालगंज, अपर मुख्य सचिव, निगरानी विभाग, पटना एवं मुख्यमंत्री बिहार सरकार को आवेदन देकर मुखिया के द्वारा कराए गए नल जल योजना में अनियमितता एवं सड़क निर्माण हेतु लगाए गए घटिया ईट की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है l

उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि वार्ड नंबर 7 में नल जल योजना के अंतर्गत लगाए गए नल कभी भी पानी नहीं दे रहा है l साथ ही, मुखिया द्वारा वार्ड नंबर साथ में ही नहर के पास देवनाथ सिंह के घर तक कराए गए ईंटीकरण में घटिया ईंट लगाए गए हैं l

ग्रामीणों में अशोक कुमार सिंह, पवन सिंह, मिथिलेश सिंह, लालबाबू राय, प्रमोद सिंह आदि ने अपने पत्र में कहा है कि इस शिकायत की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायत राज पदाधिकारी बैकुंठपुर को दी गई लेकिन उनका ध्यान इस ओर नहीं रहने के कारण उन्होंने जिलाधिकारी, गोपालगंज, अपर मुख्य सचिव निगरानी विभाग पटना एवं मुख्यमंत्री, बिहार सरकार पटना को पत्र देकर इस अनियमितता की जांच करने की मांग की है l

यह भी पढ़े

नेहरु युवा केन्द्र सिवान के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल -कुद प्रतियोगीता में सैकड़ो खिलाडियों ने लिया भाग

यूनिसेफ़ की राज्य स्तरीय टीम द्वारा बायसी के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण

 दुकान में चोरी के खिलाफ सड़क पर उतरे जामो बाजार के दुकानदार

Raghunathpur: नवचेतना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के मुख्य मंचीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!