सिधवलिया की खबरें : बरहीमा एन एच 27 पर नवनिर्मित टोल प्लाजा की हुई शुरुआत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के बरहीमा एन एच 27 नवनिर्मित टोल प्लाजा की शुरुआत बुधवार से की गई l
गुड़गांव की कम्पनी स्काई लार्क द्वारा उक्त टोल प्लाजा पर कार्य किया जा जा था ।जिसमे करीब साठ से पैसठ कर्मचारियों को यहां कम्पनी ने नियुक्त है।
टोल प्लाजा के मैनेजर राजीव शर्मा ने बताया गया कि लोकल प्राइवेट वाहन करीब चारो दिशा से 10 किलोमीटर की दूरी के वाहन को पास मिलेगा, जिसका 340 रुपये प्रति माह चार्ज देना होगा।
लोकल कमर्शियल वाहन के लिए कोई पास नही होगा, उसे पूरा भुगतान के साथ टोल देकर जाना होगा।नेशनल हाइवे के असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर पुनीत कुमार ने फीता काटकर टोल प्लाजा की शुरुआत की है।
शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी की जीत पर हर्ष
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
विधान परिषद की तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए हुए उप चुनाव में शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी की भारी मतों से हुई जीत को लेकर शिक्षको में हर्ष व्यास है,वही शिक्षकों ने इस जीत पर खुशी जताते हुए मिठाइयां बाटी व एक दूसरे को अमीर गुलाल लगा जीत की बधाईया दी। शिक्षक नेता दीनानाथ साहनी, संदीप कुमार ,राकेश कुमार यादव, कुमार संतोष ,सुमित कुमार राय राजेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि यह जीत शिक्षकों की जीत है यह जीत बुराई पर अच्छाई की जीत है ।जिसे शिक्षक वर्ग हमेशा याद रखेगा।
यह भी पढ़े
मोक्षदा एकादशी मोक्ष की प्राप्ति का विशेष दिन माना जाता है
एकीकृत 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सीवान प्रशासन ने अन्तिम रूप दिया
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्य स्तरीय चुनाव की वैधता पर सहमति प्रदान किया, हर्ष