सिधवलिया की खबरें : बाइक की चपेट मे आने से वृद्ध की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर पाण्डेय टोला गाँव के एक बृद्ध की बाइक की चपेट मे आने से गोरखपुर इलाज के दौरान मौत हो गई l मौक़े पर पहुँच थाने की पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर शाम थाने कर महम्मदपुर पांडेय टोला के पचपन वर्षीय लाल बहादुर राय पुरानी बाजार महम्मदपुर स्थित अपनी सुधा की दुकान कर घर जा रहे थे कि दिघवा दुबौली की तरफ से आ रही एक बाइक जोरदार धक्का मार दिया l जिससे वे बूरी तरह घायल हो गए l ग्रामीणों ने स्थानीय अस्पताल मे इलाज कराया, परन्तु चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया l रविवार को गोरखपुर इलाज के दौरान हीं मृतक की मौत हो गई l मौक़े पर पहुंची थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l वहीं,उनकी मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया l
गन्ने के खेत में छिपाकर रखा 11.4 कि. गांजा बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के रामपुर गांव के गन्ने के खेत में छिपाकर रखा 11.4 कि. गांजा बरामद किया l वहीं, गांजा बेचने का आरोपी पुलिस को देखते ही फरार हो गया l बताते चलें कि थानाध्यक्ष हरेराम कुमार को गुप्त सूचना मिली कि बरौली थाने के सरफरा गाँव के नवल यादव ने गांजे भारी मात्रा में थाने के रामपुर गाँव के गन्ने के खेत मे छुपाकर रखा है l थानाध्यक्ष ने सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ पहुंच कर गन्ने के खेत की तलाशी ली l
जहां, पुलिस ने 11.4कि. गांजा बरामद किया l पुलिस की कार्यवाही देख नवल यादव फरार हो गया l पुलिस ने गांजा बरामद कर थाने आइ और फरार नवल यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है l
चोरी की चार बैट्री के साथ तीन चोर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर पुलिस ने चोरी की चार बैट्री के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया l गिरफ्तार आरोपी महम्मदपुर थानाक्षेत्र के गोपालपुर के रौशन कुमार सिंह, महम्मदपुर चमरर्टोली के बबलू कुमार तथा महम्मदपुर तुरहा टोली के अवधेश कुमार उर्फ बुलेट है l तीनो आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर झँझवा नेटुआ बाबा के पास से गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि तीनो अभियुक्तो पर सिवान जिले के नवीगंज, गोपालगंज के मांझागढ़,महम्मदपुर तथा बैकुंठपुर थानों में अलग अलग मामलों में अलग,अलग प्राथमिकी की है l
कुख्यात शराब विक्रेता टाइगर सिंह उर्फ भोला सिंह गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर पुलिस ने कुख्यात शराब विक्रेता टाइगर सिंह उर्फ भोला सिंह को उसके गांव डुमरिया से गिरफ्तार किया l महम्मदपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार को सूचना मिली कि फरार चल रहा शराब विक्रेता टाइगर सिंह उर्फ भोला सिंह डुमरिया में ही है l सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने आनन फानन में डुमरिया में छापेमारी की जंहा से शराब विक्रेता को गिरफ्तार किया l बता दें कि टाइगर सिंह उर्फ भोला सिंह पर महम्मदपुर थाने में 2020 में एक,2022 में दो,2023 में एक और 2024 में एक उत्पाद अधिनियम अंतर्गत मामला दर्ज है l
यह भी पढ़े
अनियंत्रित कार की टक्कर से महिला ने तोड़ा दम
क्या पीडीपी ना घर के रहे ना घाट के?
मशरक की खबरें : 51 फीट का रावण एवं 35 फीट का मेघनाथ धू-धू कर जला
मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर क्यों हो रही ठगी?
अमनौर में विजयदशमी के अवसर पर पद संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित