सिधवलिया की खबरें : सड़क दुर्घटना में घायल वृद्व की इलाज के दौरान मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के खजुरिया गांव के समीप सड़क दुर्घटना में घायल वृद्व की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई ।मृतक का नाम जितेंद्र यादव था । जो बगल के ही गांव लोहिजरा का रहने वाला था।जिनकी उम्र 58 वर्ष थी।घटना 30 जनवरी की है ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि लोहिजरा के जितेंद्र यादव किसी काम के सिलसिले में घर से बाइक लेकर बरौली की तरफ जा रहे थे ।इसी बीच खजुरिया गांव के समीप सामने से तेज गति में आ रहे एक ट्रिपल लोड बाइक ने वृद्ध की बाइक में धक्का मार दिया ।जिससे वृद्ध सड़क किनारे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया । वृद्ध की चिंताजनक स्थिति को देख बाइक पर सवार तीनो युवक बाइक को वहीं छोड़ भाग निकले ।लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने बाइक चालक को पकड़ घटना की सूचना परिजनों को दी ।परिजन जब तक घटना स्थल पर पहुचते तबतक शरीर से काफी मात्रा में खून निकल चुका था । परिजन प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बीआरडी कॉलेज गोरखपुर ले गए जहां से उन्हें चिंताजनक अवस्था में दिल्ली ले गए । दिल्ली में इलाज के क्रम में ही मंगलवार शाम को जितेंद्र यादव की मौत हो गई ।जितेंद्र यादव की मौत की खबर मिलते हैं ।परिजनों में चीज पुकार मच गई। जितेंद्र यादव के दो पुत्र है।जिसमें बड़ा बेटा जय किशोर यादव और छोटा मुकेश है ।मृतक की पत्नी कलावती देवी और बहू का रो रोकर बुरा हाल है ।
मृतक डाक विभाग के थे कर्मी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध जितेंद्र यादव अपने ही गांव लोहिजरा में डाक विभाग के कर्मी थे ।जिससे आसपास के लोग डाक बाबू के नाम से भी जानते थे ।फिलहाल जितेंद्र यादव सर्विस में ही थे ।उनकी सेवानिवृत्ति की दो वर्ष बाकी था। लेकिन तब तक सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो जाने से उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
वृद्ध के मौत मामले में नहीं हुई कोई कानूनी कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
खजुरिया में सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध जितेंद्र यादव की मौत भले सात दिनों बाद हुई। किंतु घटना की सूचना परिजनों ने तत्काल पुलिस को दी थी । इतना ही नहीं घटना के बाद मृतक की पत्नी कमलावती देवी ने दो फरवरी को सिधवलिया थाने में आवेदन देकर खजुरिया के विक्की कुमार के अलावा दो अन्य को आरोपित करते हुए थाने में आवेदन दिया था ।लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से परिजन प्रशासन के कार्यो के प्रति क्षुब्ध है ।परिजनों का कहना है कि पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे पुलिस पर सन्देह हो रहा है ।घटना के 10 दिन बाद फिर दोबारा आवेदन परिजनों से मांगना कानूनी रूप से कहा जायज है।
बघवार गांव से एक आरोपी को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के बघवार गांव से एक आरोपी को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार आरोपी का नाम संजीत कुमार यादव है ।जिसे पुलिस ने रंगदारी के मामले में गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बरहीमा गांव से चार वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरहीमा गांव से चार वारंटियों को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार वारंटियों में नंदलाल साह, शंकर गुप्ता ,विनय गुप्ता और चंद्रभान साह है ।सिधवलिया पुलिस ने छपरा के एक दहेज प्रताड़ना मामले में निर्गत वारंट में गिरफ्तार कर छपरा कोर्ट भेज दिया।
महम्मदपुर चौक के पास से तीन व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर पुलिस ने महम्मदपुर चौक के पास से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार व्यक्तियों में बुचेया के संजीत कुमार ,केशव गौरा के दिलीप साह और रोहित पांडेय है। जिसे पुलिस ने अल्कोहल पुष्टि के बाद न्यायालय में भेज दिया।
विद्यालय में रखे 72 बोरा चावल चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुपौली के भंडार गृह का कुंडी तोड़ कर भंडार गृह में रखें 72 बोरा चावल की चोरी कर लिए जाने की सूचना है ।इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार यादव ने सिधवलिया थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है ।उल्लेखनीय है कि एक माह में सिधवलिया और महम्मदपुर थाना के तकरीबन 10 स्कूलों का ताला तोड़ कर चावल की चोरी की जा चुकी है।
यह भी पढ़े
बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सुदृढ़ नींव तैयार करने हेतु संगोष्ठी आयोजित
45 वी जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल में बिहार टीम में शामिल सारण की पांच बेटियों को मिला रजत पदक
सिसवन की खबरें – चैनपुर ओपी पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य विभाग और सीफार के सहयोग से मीडिया आयोजित
रघुनाथपुर को फाइलेरिया मुक्त करने को लेकर फ्लैग मार्च