सिधवलिया की खबरें : सड़क दुर्घटना में घायल हुए वृद्ध की इलाज के दौरान मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर में होली के दिन सड़क दुर्घटना में घायल हुए वृद्ध की इलाज के दौरान दूसरे दिन गोरखपुर में मौत हो गई। मृतक का नाम श्री भगवान राम था। जिसकी उम्र 60 वर्ष के करीब था। घटना मंगलवार की शाम की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र बुधसी गांव के स्वर्गीय बुलाकी राम का पुत्र श्री भगवान राम साइकिल से किसी सामान की खरीदारी करने के लिए महम्मदपुर मोड जा रहा था ।
इसी दौरान अज्ञात बाइक ने पीछे से साइकिल में धक्का मार फरार हो गया ।जिससे सड़क पर साइकिल के साथ वृद्ध श्री भगवान राम गिर कर बुरी तरह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन तत्काल घटनास्थल पर पहुच वृद्व को इलाज के लिए महम्मदपुर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया ।जहां से गंभीर अवस्था में वृद्ध को गोरखपुर रेफर कर दिया गया। गोरखपुर इलाज के दौरान गुरुवार की रात्रि वृद्ध की मौत हो गई।वृद्ध की मौत की खबर मिलते ही घर में चीखपुकार मच ग
सड़क दुर्घटना में मरे वृद्ध पांच पुत्रों का पिता थे जिसमे से चार पुत्र की शादी हो चुकी है वहीं पांचवें पुत्र की शादी बाकी है ।वृद्ध के पुत्रों में मंटु राम, अरविंद राम, राज किशोर राम, अरुण राम और पांचवा चुनमुन राम है। जिसकी उम्र अठारह वर्ष के करीब है ।जो अविवाहित है ।पिता की मौत के बाद मृतक की पत्नी बदामी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है ।बदामी देवी बार-बार यही कह रही है कि आप छोटे बेटे चुनमुन की शादी कैसे होगी। वही घटना के बाद छोटे-छोटे बच्चों साथ घर की महिलाएं ससुर और दादा के मौत की खबर सुन रोए जा रही हैं। घर में तीन दिनों से चूल्हा नहीं जला है। होली के दिन से ही इस घर में मातम पसरा है । बूढ़े पिता जैसे तैसे मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। खबर लिखे जाने तक शव घर नहीं आया था l
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगवा में क्रिकेट किट दिया गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया स्थित भारत सुगर मिल्स सिधवलिया द्वारा सी एस आर योजनांतर्गत प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगवा में क्रिकेट किट दिया गया l वहीं, मध्य विद्यालय बखरोर तथा जलालपुर कला के छठी सातवीं और आठवी के छात्र,छात्राओ के बीच एजुकेशन किट का वितरण किया गया l वितरण के दौरान कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना ने कहा कि चीनी मिल हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है.उन्होंने कहा कि मिल द्वारा क्षेत्र में विकास की अन्य योजनाओं के साथ साथ शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष बल दिया है l शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को बैठने के लिए दर्जनों स्कूलों में बेंच तथा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए वाटरकूलिंग मशीन और आर ओ लगवाए गए हैं l मौके पर मिल के लेबर ऑफिसर शशिरंजन उपाध्याय सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश प्रसाद,जलालपुर के प्रधानाध्यापक अनिल यादव,विनय सिंह सहित सभी शिक्षक,शिक्षिका छात्र,छात्राएं मौजूद रहे l
पुलिस में तीन गांव से तीन युवकों को गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर पुलिस में तीन गांव से तीन युवकों को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार युवकों में बेतौरा गांव के संजय कुमार महतो ,जगदीशपुर गांव के हरेंद्र राय और बसहा गांव के लक्ष्मण शर्मा है ।जिसे पुलिस ने शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर अल्कोहल पुष्टि के बाद शुक्रवार को न्यायालय में भेज दिया।
यह भी पढ़े
जाली नोट गिरोह का पर्दाफाश, 1,04,100 रूपये का जाली नोट के साथ 02 गिरफ्तार
हरियाणा विस अध्यक्ष ने गठित की विधान सभा की 14 कमेटियां
केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
जयराम विद्यापीठ में ध्वजारोहण एवं हनुमत पूजन के साथ प्रारम्भ हुआ उत्सव