सिधवलिया की खबरें : 15 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थानाक्षेत्र के सलेमपुर गांव में छापेमारी कर 15 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया l गिरफ्तार व्यक्ति थानाक्षेत्र के सलेमपुर गांव का राजन ठाकुर है l बताते हैँ कि गस्ती के दौरान दरोगा पल्लवी कुमारी को गुप्त सूचना मिली कि सलेमपुर गांव में राजन ठाकुर अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैँ l सूचना मिलने के बाद पुलिस ने राजन ठाकुर के घर छापेमारी की जंहा से 15 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ उन्हें गिरफ्तार किया गया l गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायालय मे भेज दिया l
शराब बेचने के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थानाक्षेत्र के सदौवा गांव से पूर्व के शराब बेचने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया l गिरफ्तार व्यक्ति थानाक्षेत्र के सदौवा गांव का मंजीत प्रसाद है l पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l
सिधवलिया में 2024-25 के लिए गन्ना पेराई का शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया में स्थित मगध सुगर एंड एनर्जी लिमिटेड यूनिट भारत सुगर मिल्स सिधवलिया में 2024-25 के लिए गन्ना पेराई का शुभारंभ आज से किया जाएगा l इसको लेकर मिल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है l महा प्रबंधक विकास चंद्र त्यागी ने बताया कि इस बार 65 लाख कयूंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है l किसानों की सुविधा पर भी विशेष बल दिया गया है l गन्ना विभाग के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि किसानों की एक लाख एक कयूंटल गन्ने का इंडेंट जारी किया गया है l एस एम एस के माध्यम से कैलेंडर पद्दति के अनुसार किसानों के मोबाइल पर चालान निर्गत किए जा रहे हैं. l उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की गाड़ियों का टोकन थाने के सामने वाले यार्ड से निर्गत किए जाएंगे l वंही बैलगाड़ी को बुढ़िया गेट से सीधे प्रवेश दिया जाएगा.किसानों के खातों में गन्ना मूल्य का ससमय भुगतान कर दिया जाएगा l
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : दो बूंद दवा पिलाकर सीएचसी में किया गया प्लस पोलियो अभियान का शुभारंभ
मेडिकल दुकान से हुए लूटपाट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
दरभंगा फायरिंग मामले में हमलावर की मौत, अपनी जमीन का खतियान खोजने आया था ट्रस्ट कार्यालय
अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, बहन की शादी में शामिल होने जा रहा था
टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी मुन्ना कुमार गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो, 2 युवक गिरफ्तार
अपराध की साजिश रच रहे 6 अपराधी गिरफ्तार