सिधवलिया की खबरें : तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थानाक्षेत्र के गंगवा गांव के एक व्यक्ति की मौत चवर के तालाब में डूबने के कारण हो गई. मृत व्यक्ति गंगवा गांव का 43 वर्षीय हरेंद्र सिंह है.उल्लेखनीय है कि हरेंद्र सिंह शनिवार को सुबह दस बजे अपनी भैंस को चराने बखरौर टोला गंगवा के चवर में गया था. जंहा पैर फिसलने के कारण चवर के एक तालाब में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. वंही काफी देर तक जब हरेंद्र सिंह घर वापस नही आया तो उसे खोजने कुछ ग्रामीण चवर की तरफ गए जंहा तालाब में उसका शव पाया गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी.पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
छिन गया बूढ़ी माँ का सहारा.
हरेंद्र अपने माता पिता की इकलौती संतान था.हरेंद्र के पिता की मौत पहले ही हो चुका है. वंही हरेंद्र की अभी शादी नही हुई है. वो गंगवा गांव में अपनी माँ के साथ रहता था. हरेंद्र की मौत के बाद बूढ़ी माँ का बुढ़ापे का सहारा छीन गया है.
शराब के नशे में चार लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के विभिन्न गांवों मे छापेमारी कर शराब के नशे में सिधवलिया चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l दरोगा बसंत कुमार सिंह ने बताया कि थानाक्षेत्र के विशुनपुरा बाजार से मुर्शिद आलम, शेर गांव के अख्तर साई और ललन बासफोर तथा सिवान जिले के बसंतपुर थानाक्षेत्र के बाला गांव के सुग्रीम बिंद के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय में भेज दिया l
कुर्की के वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थानाक्षेत्र के बरहिमा गांव मे छापेमारी कर कुर्की के एक वारंटी को गिरफ्तार किया l दरोगा चंदन कुमार ने बरहिमा गांव से कुर्की के वारंटी मेराज आलम को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय में जेल भेज दिया l
वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थानाक्षेत्र के ,कल्याणपुर मठिया गांव मे छापेमारी कर सिधवलिया थाने की पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया l जमादार संजय पासवान ने ख्कल्याणपुर मठिया गांव से एक वारंटी राकेश महतो को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया l
बिजली कटौती के कारण उपभोक्ता परेशान
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
प्रखंड में विगत दो दिनों से पांच से छह घँटे बिजली की कटौती के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे लोगो मे रोष व्याप्त है l बताते चलें कि शुक्रवार से ही प्रखंड के लगभग सभी गांवों में बिभाग द्वारा सुबह नौ से दस बजे के बीच बिजली बंद कर दी जा रही है और शाम चार से पांच बजे के बीच बिजली आपूर्ति बहाल की जा रही है l लगातार दो दिनों से चार से पांच घँटे की विजली कटौती के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : थाना में जमीनी विवाद का हुआ निपटारा
मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार
यूपी में रेलवे ट्रैक पर खतरनाक स्टंट करने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार
बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! बाइक सवार युवक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत; ग्रामीणों ने किया हंगामा
शैम्पू सिंह हत्याकांड का मुंगेर एसपी ने किया खुलासा
औरंगाबाद में दो नक्सली गिरफ्तार:दो देशी कट्टा सहित 12 कारतुस बरामद, तीन लाख रुपए का था इनामी
अटैची खोली तो निकला चार करोड़ कैश, इतनी बड़ी रकम एक साथ देख हैरान रह गई कटिहार पुलिस
समाजसेवी मुन्ना वर्मा की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण सहित होंगे कई कार्यक्रम
मशरक की खबरें : स्कूलों में शिक्षा सप्ताह का समापन