सिधवलिया की खबरें : मनुष्य को भगवान शिव जी से हमेशा सीख लेनी चाहिए
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
मनुष्य को भगवान शिव जी से हमेशा सीख लेनी चाहिए, जो भगवान शिव द्वारा धारण किये हुए आंबर जैसे मुकुट, सर्प, बाघंबर,बैल की सवारी जैसी चीजों को देखकर उसका अनुकरण या उन चीजों के प्रकृति से सीख लेकर जीवन जीता है, वह भवसागर से पार हो जाता है l
उक्त बातें प्रखंड के सिधवलिया गाँव मे आयोजित रुद्र महायज्ञ सह शिव महापुराण कथा के चौथे दिन निर्भयानंद महाराज जी ने कही l उन्होंने कहा कि भगवान शिव की कथा या भजन जो मनुष्य तन एवं मन से सुनता है, उसके सिर पर अच्छे विचारों का वास होता है l
जिसका विचार गलत होने पर काल के गाल मे समा जाता है l उन्होंने बाघंबर की व्याख्याय करते हुए कहा कि जो मनुष्य बाघंबर जैसा मन, विचार व ध्यान रखता है ,उस मनुष्य को बलवान से भी अधिक दुष्ट जन उसे हरा नही सकता l प्रवचन मे सुनील प्रजापत्ति,गणेश,नितेश शर्मा,राज प्रजापत्ति,मंटू,गोपाल दास आदि श्रोता उपस्थित थे l
पंचायत सचिव ने वाार्ड सदस्य पर दर्ज करायी प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालयगंज जिला के सिधवलिया थानाक्षेत्र के जलालपुर पंचायत के वार्ड चार की वार्ड सदस्य बेबी देवी पर अनुरक्षक को मानदेय नही देने के मामले में पंचायत सचिव आषुतोष कुमार ने सिधवलिया थाने में प्राथमिकी कराई है।
कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि वार्ड चार की सदस्य बेबी देवी ने अनुरक्षक रामनरेश तिवारी को मानदेय नही दिया जा रहा है, जिसके आलोक में रामनरेश तिवारी ने जिला लोक शिकायत पदाधिकारी के पास परिवाद दायर किया था ।
जिसके आलोक में लोक शिकायत निवारण के अपर समाहर्त्ता ने अनुशासनिक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया था l जिसके मद्देनजर वार्ड सदस्य पर प्राथमिकी कराई गई है l
दरवाजे से भैस खोलकर भगाने के आरोप में जमकर मारपीट
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज सिधवलिया थानाक्षेत्र के बलरा गांव में दरवाजे से भैस खोलकर भगाने के आरोप में दो पक्षो में जमकर लाठी डंडे चले l इस मामले में दोनो पक्षो की तरफ से सिधवलिया थाने में प्राथमिकी कराई गई है l पहली प्राथमिकी बलरा गांव के नीतीश कुमार सिंह ने कराई है, जिसमे दरवाजे से भैस खोलकर भगा देने और पूछने पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए मनोज सिंह,अमरावती देवी,अंशु सिंह यशोदा देवी,अनिता सिंह सहित आठ लोगो पर प्राथमिकी कराई है l वहीं, दूसरी तरफ दूसरे पक्ष से मनोज सिंह ने दिनेश सिंह,हृदया सिंह,नीतीश सिंह सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी कराई है l पुलिस दोनो पक्षो की प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
घर के दरवाजे पर से चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया(गोपालगंज) l सिधवलिया थानाक्षेत्र के विशुनपुरा गांव से एक व्यक्ति की बाइक अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजे पर से चोरी कर लिया, इस मामले में बाइक मालिक विशुनपुरा गांव के दीनानाथ साह के पुत्र लखन कुमार ने सिधवलिया थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी कराई है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही हाई l
यह भी पढ़े
पैसे नहीं दे सकते तो सुसाइड कर लो- अतुल सुभाष की पत्नी
एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है,कैसे?
हम तो उस समय नहीं लाए अविश्वास प्रस्ताव- मुख्तार अब्बास नकवी
संविधान में राज्यसभा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का क्या हैं नियम?