सिधवलिया की खबरें : सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के शेर पंचायत भवन पर सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई l जिसकी अध्यक्षता सिधवलिया एस आई चंदन कुमार ने किया l बैठक में श्री चंदन कुमार द्वारा सरस्वती पूजा हेतु लाइसेंस लेने, डीजे पर रोक लगाने, विसर्जन के दौरान कोई अप्रिय खबर की सूचना देने तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने का आवश्यक निर्देश दिया गया l मौके पर मुखिया वीरेंद्र कुमार, उप मुखिया प्यारेलाल कुमार, डीडीसी बिट्टू पाठक,वार्ड सदस्य बिरजू यादव, मनोज राम, दिनेश चौधरी, अली मियां सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे l
वाहन चेकिंग के दौरान छापामारी कर स्कूटी पर सवार 17.100 लीटर अंग्रेज़ी शराब के साथ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के रामपुर गांव के मंशा बाबा के पास एन एच 27 पर वाहन चेकिंग के दौरान छापामारी कर स्कूटी पर सवार 17.100 लीटर अंग्रेज़ी शराब के साथ गिरफ्तार किया l और स्कूटी भी जब्त कर लिया l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि बलिछापर गांव का बीरबल कुमार यादव और हसनपुर नयका टोला के कपूरचंद महतो अपनी स्कूटी से बढ़ेया की तरफ से महम्मदपुर की तरफ अवैध शराब लेकर आ रहे थे l दोनों आरोपियों के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया l
सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महमदपुर थाने के प्रांगण में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई l जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने किया l बैठक में सरस्वती पूजा के हर बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अंचल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा को सौहार्दपूर्ण मनावें l सरस्वती पूजा में बिना लाइसेंस के कोई पूजा नहीं कर सकते, सरस्वती पूजा में डी जे और आर्केस्ट्रा पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध रहेगा l साथ ही,उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील किया गया कि यदि मूर्ति विसर्जन के दौरान कोई अप्रिय खबर मिलती है तो उसे स्थानीय थाने को सूचना अवश्य दें l मौके पर,थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, एसआई अरविंद कुमार सिंह ,मुखिया मुन्ना कुंवर,वीरेंद्र कुमार ,सुभाष यादव ,सुमन कुमार श्रीवास्तव , बीडीसी दुलारचंद प्रसाद ,मंतोष सिंह, बिट्टू पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोग शामिल थे l
यह भी पढ़े
राज्य संघ की सोची समझी कूटनीति को हम सभी ध्वस्त करेंगे : जयनंदन यादव
चिरांद के अयोध्या मंदिर परिसर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 400 रोगियों के जांच कर दवा दी गई
अधेड़ किसान को बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या, गांव में मातमी सन्नाटा
श्रीराम कथा को लेकर आयोजित बैठक में कार्यकारिणी गठित
कला साधक पद्मश्री बाबा योगेंद्र हमारे सनातन संस्कृति के धरोहर है- बृजमोहन प्रसाद