सिधवलिया की खबरें : पाठ्यक्रम लागू करने के लिए स्कूली बच्चों ने बनाया मानव श्रृंखला
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया l माध्यमिक वर्गों के पाठ्यक्रम में कंप्यूटर शिक्षा को अनिवार्य विषय घोषित करने की मांग को लेकर सोमवार को मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। बीइंग हेल्पर संगठन के आह्वान पर सामाजिक संगठन, छात्रों एवं अन्य ग्रामीण मानव श्रृंखला में शामिल हुए। कंप्यूटर शिक्षा को अनिवार्य विषय बनाने की मांग को लेकर जनभावना से सरकार को अवगत कराने की कोशिश की गई।
कंप्यूटर शिक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल करने से होने वाले फायदे के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इसके तहत किन किन क्षेत्रों में कंप्यूटर शिक्षा बच्चों के लिए अहम है। यह भी मुख्य रूप से बताया गया। महम्मदपुर मोड़ निजी कोचिंग संस्थान व ग्रामीणों के सहयोग से शांतिपूर्ण व अनुशासित मानव श्रृंखला बनाकर अपनी मांगों के उपयोगिता एवं सरकारी स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षा की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला गया।
मानव श्रृंखला में दिनकर त्रिवेदी, शिक्षक रामबाबू कुमार, भरत भूषण तिवारी, मधुकर त्रिवेदी, अमरजीत शाही, संतोष गुप्ता, पुलकित सहित कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
तीन गांवो में छापामारी कर देसी एवं अंग्रेजी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना की पुलिस ने थाने क्षेत्रों के तीन गांवो में छापामारी कर देसी एवं अंग्रेजी शराब के साथ तीन शराब बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया l वही, तीनों आरोपितों के पास से तीन बाइक भी बरामद किए गए हैं l प्राप्त जानकारी के अनुसार सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के सलेमपुर गांव में छापामारी कर 10.44 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी मनोहर प्रसाद,, कल्याणपुर मधुबनी गांव में छापामारी कर 12 लीटर देसी शराब के साथ शंकर कुमार तथा लोहिजरा गांव में छापामारी कर 60 लीटर देसी शराब के साथ शराब बेचने के आरोपी चंदेश्वर महतो को गिरफ्तार किया l वही, शराब बेचने के आरोपियों के पास से तीन बाइक भी बरामद किए गए हैं l आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया l
मारपीट मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर पुलिस ने डुमरिया गांव में छापेमारी कर मारपीट के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में कपिल दास व शिव दास शामिल हैं। दोनों को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेजा गया है।
यह भी पढ़े
विवाह पंचमी: सुखी वैवाहिक जीवन के लिये करें विवाह पंचमी का व्रत एवं पूजन
भाजपा जिलाप्रवक्ता अविनाश यादव वैवाहिक जीवन मेंं बंध गये
अपराधियों ने दिनदहाड़े वार्ड सदस्य के पुत्र को मारी गोली, मौके पर मौत
वाराणसी में सीता राम विवाह पंचमी पर संकट मोचन मंदिर में शुरू हुआ श्री रामचरितमानस नवाह पाठ
साधना का प्रत्युत्तर है कठोर साधना।
साधना का प्रत्युत्तर है कठोर साधना।
संवैधानिक मूल्यों के साथ राष्ट्र को बचाना और स्वर्गीय तुकाराम ओम्बले