सिधवलिया की खबरें : हरपुर टेंगराही में श्री मारुतिनंदन महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के हरपुर टेंगराही गांव स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर के प्रांगण में हनुमत प्राणप्रतिष्ठा सह श्री मारूतिनंदन महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई l
कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से निकलकर डुमरिया , खोरमपुर, दिपहुं होकर डूमरिया घाट स्थित रीवर फ्रंट के समीप जल भरकर पुन: हनुमान मंदिर पहुंची l
कलश यात्रा को हाथी घोड़े और गाजे बाजे शोभा बढ़ा रहे थे तथा जय श्री राम के जयकारे से प्रखंड क्षेत्र गूंज उठा था l कलश यात्रा के बाद कलश स्थापना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई l
कलश यात्रा में लगभग 1501कन्याओं ने भाग लिया l मौके पर, अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा, आनंद मोहन मिश्रा, मुखिया सुमन कुमार, पूर्व मुखिया धर्मेंद्र मिश्रा, चुनमुन मिश्रा, सूचित पांडेय, सत्येंद्र पांडेय, बाबू साहब दुबे, तेजेश्वर मिश्रा , अभय मिश्रा विनय दुबे सहित अन्य भक्त शामिल थे l
शराब के नशे मे तीन व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस ने गस्ती के दौरान विभिन्न गांवों में छापमारी कर शराब के नशे मे तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया l पुलिस सूत्रों के अनुसार थाने के रामपुर ईंट-भट्ठा के पास बरौली थाने क्षेत्र के सरार गांव का अखिलेश शर्मा शराब पीकर हंगामा कर रहा था और नालंदा जिले के सिलाव थाने के जिंदा बिगहा गांव का कुणाल कुमार तथा सिवान जिले के जामो थाने के गेहूंवा गांव का पारस कुमार यादव थाने के मधुबनी मोड़ पर शराब पी कर हंगामा कर रहे थे i तीनों शराब पीने के आरोपियों को उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है l
शराब के साथ एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के रामपुर ईंट-भट्ठा के पास छापमारी 1 लीटर 80 मिली अंग्रेज़ी और 1 लीटर देशी ( बंटी बबली) शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि बरौली थाने क्षैत्र के सरार गांव का सोनू कुमार को उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में भेज दिया गया है l
पूर्व व वर्तमान वार्ड सदस्यों को दो वर्ष से मानदेय नहीं मिला, रोष
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के पूर्व के वार्ड सदस्यों का दो वर्ष का मानदेय और वर्तमान वार्ड सदस्यों का डेढ़ वर्ष का मानदेय लंबित होने के कारण उनमें रोष व्याप्त है l उनका कहना है कि कई वर्षों से लंबित होने के कारण हम भुखमरी के कगार पर हैं l बताते चलें कि इस पंचायती राज सत्र के पूर्व चयनित वार्ड सदस्यों का मानदेय दो वर्ष से लंबित है तथा वर्तमान पंचायती राज सत्र के वार्ड सदस्यों का मानदेय डेढ़ वर्ष से लंबित है जिससे उनमें रोष व्याप्त है l वार्ड सदस्यों में पवन गुप्ता, धनु पांडेय, प्रभावती देवी, कुंती देवी, रतन राय, अवधेश, इमाम हुसैन सहित अन्य सदस्यों का कहना है कि यदि सब्बेबरात और होली के शुभ अवसर पर हमारा मानदेय नहीं मिला तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : सांसद ने सिसई में अग्नि पीड़ित परिजनों से मिलकर बांटी राहत सामग्री
एमके आइडियल स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरा अपनी प्रतिभा का जलवा
दरौली में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने महिला को मारी गोली, रेफर
आईपीएस विकास वैभव का हुआ तबादला
श्रीगणेश प्राण प्रतिष्ठामक महायज्ञ के दूसरे दिन हुआ वेदी पूजन
मांझी की खबरें : डीडीसी ने मनरेगा पीओ को किया सम्मानित
सीवान के कचनार में युवक की नृशंस हत्या