सिधवलिया की खबरें : सिधवलिया पुलिस ने छापामारी कर सात वारंटियों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो में सिधवलिया पुलिस ने छापामारी कर सात वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है l थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटियों में सरेया पहाड़ के सुदर्शन यादव और मिंटू यादव, सिकटिया गांव के देवेंद्र भगत , बरहिमा गांव के अली अहमद तथा केदार साह, सुपौली गांव के नंदकिशोर राय और मनोज राय शामिल है l सातों वारंटियों को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेजा गया है l
साकेत रंजन सिवान आर बी ओ रेंज के रीजनल सेक्रेटरी चुने गए
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के सिधवलिया बाजार में अवस्थित भारतीय स्टेट बैंक के सहायक साकेत रंजन सिवान आर बी ओ रेंज के रीजनल सेक्रेटरी चुने गए l बताते चलें कि विभाग द्वारा मुजफ्फरपुर में आयोजित चुनाव में उन्होंने इस पद पर जीत हासिल की l
जीत के बाद सिधवलिया बैंक में कार्य पर आए साकेत रंजन ने कहा कि बैंक के कर्मचारियों के हित की आवाज उठाता रहूँगा तथा ग्राहकों को हर प्रकार की सुविधा मिले इसका ख्याल रखा जाएगा l
साकेत रंजन के रीजनल सेक्रेटरी चुने जाने पर बैंक में सहायक मैनेजर जीवत कुमार,विकास सिंह,दीपक कुमार,दुर्गा राउत,युगल किशोर सिंह आदि ने बधाई देते हुए कहा कि साकेत रंजन के नेतृत्व में बैक कर्मचारियों के हित की आवज उठती रहेगी l
यह भी पढ़े
शिक्षामंत्री के बयान से आहत विहिप-बजरंग दल जलाया शिक्षामंत्री का पुतला
प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी ने गणना पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर दिये कई दिशा निर्देश
क्या कहूं किससे कहूं किसको दोष दूं… जाने वाला चला गया दूर…बहुत दूर… अब सदैव यादों में रहेंगे आप।
अलविदा द्रोणाचार्य की नगरी दोन के कर्मयोगी
मुख्यमंत्री अपनी पसंद की एक पंचायत या गांव घूमकर दिखाएं-प्रशांत किशोर
केविवि में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर संगोष्ठी भाषण प्रतियोगिता आयोजित