सिधवलिया की खबरें : शराब के नशे मे छ: व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर की पुलिस तथा सिधवलिया थाने की पुलिस ने छापेमारी कर महम्मदपुर एवं सिधवलिया थाने क्षेत्र के बिभिन्न गांवों मे छापेमारी कर शराब के नशे मे छ: व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l
उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि सिधवलिया थाने क्षेत्र के खजूरिया गांव के बीरेंद्र बिंद,सदौआ गांव के धनंजय कुमार, सिवान जिले के जामो थाने के डुमरा सेंटर के राकेश कुमार व वीरेश कुमार, महम्मदपुर थाने क्षेत्र के बनजरिया गांव के प्रिंस कुमार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय मे भेज दिया गया l वहीं, दरोगा राजा ने बताया कि थाने क्षेत्र के सलेमपुर गांव मे छापेमारी कर शराब के नशे मे सुमन राम के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय मे भेज दिया गया l
कपड़ा दुकान का ट्रंक का ताला तोड़कर तीन लाख नब्बे हजार की सम्पत्ति की चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने के सिधवलिया थाना रोड स्थित एक कपड़ा दुकान का ट्रंक का ताला तोड़कर तीन लाख नब्बे हजार की सम्पत्ति की चोरी अज्ञात चोरों ने कर लिया l कपड़ा व्यवसाई के दिये आवेदन के आधार पर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार के दोपहर कपड़ा व्यवसाई जीतेन्द्र कुमार दुकान बंद कर अपने घर थाने के जलालपुर गांव चले गए l जब वे बुधवार की सुबह अपनी दुकान पर आए तो उन्होंने दुकान का ताला टूटा देखा, उसके बाद दुकान मे प्रवेश किया तो देखा कि बड़ी पेटी का भी ताला टूटा था तथा पेटी मे रखे दो लाख सत्तर हजार के गहने तथा एक लाख बीस हजार रुपए नगद की चोरी कर ली गई थी l वहीँ , कपड़ा व्यवसाई जीतेन्द्र कुमार के दिये आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l
यह भी पढ़े
सड़कों पर किसान आंदोलन क्यों हो रहा है?
मशरक के शिवरी में कुएं से युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
भारत में सर्वोच्च न्यायालय की क्षेत्रीय पीठों पर भिन्न-भिन्न विधिक स्थितियाँ
मशरक के गोढ़ना शिव मंदिर में रूद्र महा यज्ञ को ध्वजारोहण