सिधवलिया की खबरें : 15 लीटर देसी शराब साथ तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में छापेमारी कर 15 लीटर देशी शराब के साथ एक शराब बेचने के आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष हरे राम साह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब बेचने के मामले में वर्षो से फरार चल रहे आरोपी रामपुर गांव के संतोष नट उर्फ भुंडी नट को गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध शराब बेचने के 10 मामले सिधवलिया थाने में दर्ज है। जिसे पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी ।लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था, वही गुरुवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने दस लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में कामयाब रही।छापेमारी दल में थानाध्यक्ष हरे राम कुमार के अलावा सहायक अवर निरीक्षक अमीर आलम,गोपाल प्रसाद यादव भी मौजूद थे।
सीसीए के कार्रवाई के तहत 10 लोगो को किया गया चिन्हित
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए सिधवलिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के 10 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है।जिनके विरुद्ध सीसीए करवाई करने के लिए अनुमोदन पत्र आरक्षी अधीक्षक को भेजा गया है ।थाना अध्यक्ष के अनुसार आरक्षी अधीक्षक से अनुमति मिलने के बाद चिन्हित व्यक्तियों के चुनाव के दिन जिला बदर करने की कार्रवाई की जाएगी ।जिससे कि लोकसभा चुनाव शांति और निष्पक्ष करने में कोई समस्या खड़ी ना हो ।
यह भी पढ़े
मांझी में हुए सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल
सिसवन की खबरें : माहानगर चंवर में आग लगने से पांच बीघा गेहूं जलकर राख
लोकसभा-2024: पहले चरण का चुनाव संपन्न
इजरायल ने ईरान के परमाणु केंद्रों वाले शहरों पर किया मिसाइल से हमला
सीवान : गोहपुर में अपराधियों ने घर के बाहर बैठे युवक को मारी गोली
भारत में पूर्व की ओर प्रवाहित होने वाली नदियों पर क्या संकट है?