सिधवलिया की खबरें : एसपी ने एसडीपीओ कार्यालय और थाना का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
शनिवार को जिले के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने सिधवलिया थाने और एसडीपीओ कार्यालय सदर 2 का निरक्षण किया l तदोपरान्त् सिधवलिया थाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने जनता दरबार मे जमीनी विवाद से सम्बंधित फरियादियों की फरियाद सुनी l बता दें कि निरीक्षण के क्रम में उन्होंने एसडीपीओ अभय कुमार रंजन को फरियादियों की फरियाद सुन निष्पादन करने, पुराने एवं नए मामलों का अनुसधान समय पर करने का निर्देश दिया l थानाध्यक्ष हरेराम कुमार को अपराधियों पर नजर रखने,चार्जसीट समय पर देने का निर्देश दिया l वहीं, एस पी ने महिला हेल्प डेस्क के विषय मे थानाध्यक्ष से जानकारी ली तथा दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा सम्बंधित दिशा निर्देश दिया l दुर्गा पूजा मेले में विशेष चौकसी बरतने,पंडालों की सुरक्षा पर ध्यान देने आदि का निर्देश दिया l मौक़े पर अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मी उपस्थित थे l
बरहिमा टोल टैक्स के पास चोरी की बाइक के साथ दो व्यक्तियों
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थानाक्षेत्र के एन एच 27 पर बरहिमा टोल टैक्स के पास चोरी की बाइक के साथ दो व्यक्तियों को सिधवलिया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया l गिरफ्तार अभियुक्त बरौली थानाक्षेत्र के मिर्जापुर के नसरुद्दीन मंसूरी और सिवान जिला के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के अली हुसैन है l सिधवलिया थाने के दरोगा अंकित पासवान ने बताया कि एन एच 27 स्थित बरहीमा टूल टेक्स के पास वाहनों की जांच कर रहे थे कि गोपालगंज की तरफ से बाइक से आ रहे दो व्यक्ति पुलिस को देख गाड़ी की रफ्तार तेज कर दिये,परन्तु पुलिस बाइक को रुकवाकर कागजात की मांग की तो कागज प्रस्तुत नही कर पाए l बाइक चोरी की की पाए जाने पर पुलिस ने दोनो गिरफ्तार व्यक्तियों को न्ययल्य् मे भेज दिया l
महम्मदपुर थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाना परिसर में अंचलाधिकारी प्रीतिलता की अध्यक्षता में भूमि विवाद सम्बंधित मामलों की सुनवाई के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया l जिसमे दस मामलों की सुनवाई की गई l सी ओ प्रीतिलता ने बताया कि दस मामलों में आठ मामलों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया, जबकि दो मामलों को अगले तिथि पर सुनवाई के लिए नोटिस किया गया l जनता दरबार मे थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : सिसवन थाना में दो भूमि विवाद का हुआ निपटारा
एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस को बढ़त
रघुनाथपुर में स्वच्छता अभियान की उड़ रही है धज्जियां, प्रखंड परिसर में लोग फैलाते है गंदगी
नवरात्रि के तीसरे दिन करें मां चन्द्रघण्टा की पूजा, जानिए पूजन विधि, महत्व और मंत्र
गजब है! बीडीओ मैडम की गाड़ी पर दो-दो स्टेट की नंबर प्लेट, आगे बिहार, पीछे यूपी
हथियार के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
बिहार में बालू माफियाओं ने रेड मारने गई टीम पर किया हमला
हमने अपना धैर्य क्यों खो दिया है- सुप्रीम कोर्ट