सिधवलिया की खबरें : वाहन के चपेट में आये छात्र का ईलाज के दौरान मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के बुचेया गाँव की मांझा थाना क्षेत्र के छवही गाँव स्थित एन एच 27 पर् एक अज्ञात वाहन के चपेट मे आने के उपरांत गोरखपुर मे इलाज के दौरान एक ग्यारह वर्षीय छात्रा की मौत हो गई l इसकी मौत से पूरा गाँव गम मे डूबा है तथा रो रो कर परिजन बेहाल है l बताते चलें कि सिधवलिया थाने के बुचेया गाँव के संतोष ठाकुर की ग्यारह वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी बुचेया स्थित मध्य विद्यालय की पांचवी कक्षा की छात्रा थी l
उसकी नवोदय विद्यालय की परीक्षा विगत शनिवार को मांझा थाना क्षेत्र के छवही गाँव स्थित ज्ञानदा विद्यालय मे थी l उस दिन सुबह अपने पिता के साथ वह छवही एन एच 27 पार कर रही थी कि एक तेज गति से आ रहा अज्ञात वाहन के चपेट मे आने से मनीषा बूरी तरह घायल हो गई तथा पिता संतोष ठाकुर को हल्की चोट आई l
ग्रामीणों ने सदर अस्पताल इलाज कराया, परन्तु चिंतजनक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया, जहाँ इलाज चल रहा था परन्तु मंगलवार की अहली सुबह तीन बजे इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई l उसकी मौत से बुचेया गाँव सहित विद्यालय परिवार मे मातम छाया है l वहीं,प्रतिभा देवी,भाई मनीष, चचेरी बहन अंतिमा, चाची मुन्नी देवी, दादी गिरजा देवी सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है l
शराब बेचने के मामले मे दो व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के डुमरिया गाँव मे छापेमारी कर पूर्व मे शराब बेचने के मामले मे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l जमादार राजीव रंजन ने बताया कि पूर्व के शराब बेचने के आरोपी डुमरिया गाँव के बीरबल यादव और संदीप सहनी कई महीनो से फरार था जिन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l
अज्ञात जानवर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के शेर गाँव की इंदु देवी पर जंगली जानवर के हमले से हुई मौत के मामले मे सिधवलिया थाने की पुलिस ने अज्ञात जानवर के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l ज्ञात हों कि गत दिनों शेर गाँव के हरेंद्र प्रसाद की पत्नी इन्दू देवी के घास काटने के दौरान अज्ञात जानवर ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था l
यह भी पढ़े
अमेरिका के राष्ट्रपति के कार पर केमिकल अटैक का नहीं होता असर
बिहार के भागलपुर में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हुई तेज
विश्व पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए सतर्कता आवश्यक – परमाराध्य शङ्कराचार्य जी महाराज
दही गोप हत्या मामले में 2 लाइनर अरेस्ट, पिता की हत्या के शक में राहुल जेनरेटर ने रची थी साजिश
सनातन धर्म में पत्नी को अर्द्धागिनी क्यों कहा जाता है?
डीजीपी ने जारी किया आदेश, पदधारक वर्दी पहन कर ही आएं पुलिस मुख्यालय, अन्यथा..
20 रुपये में 4 महीने एक्टिव रहेगा सिम, Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स की टेंशन हुई खत्म