सिधवलिया की खबरें ः बेटी के बिना संसार नहीं चल सकता
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
बेटी के बिना संसार नही चल सकता है l बेटियां प्रकृति सी निश्चल होती हैं l लोग बेटी पैदा करने में डरते हैं परंतु बेटियां आने वाला कल होती है l उक्त बातें सिधवलिया प्रखंड के बुचेया गांव स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में आयोजित दुर्गा पूजन सह श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ के तीसरे दिन प्रवचन देते हुए प्रवचनकर्ता सुश्री तन्नू तिवारी ने कही l
उन्होंने बेटा और बेटी की विवेचना करते हुए कही कि मुसीबत में पिता को तन, मन और धन लगाकर मदद करती है, उनकी बीमार पड़ जानें परभरपूर सेवा करती है l परन्तु बेटा घर क्यों न हों वह उतना मदद या सेवा नही कर सकता l वह धन खर्च कर सकता है पंरतु वह तन और मन नहीं समर्पित कर सकता l उदाहरण देते हुए उन्होने कहीं कि पिता के बीमार पड़ने पर बेटी सुनते ही अविलंब पिता की सेवा और देख रेख करने दौड़ आती है पंरतु वही, बेटा प्रदेश से नही आता, केवल पैसा भेज देता है और कहता है कि मुझे छुट्टी ही नहीं मिल रही l
उन्होंने बेटियों की काव्य गाथा में कहा कि बेटी चहल पहल, जीवन में खिला कमल, शीतल, विद्वान, गुणवान, संस्कारी, बेटों सा सबल, गंगा का जल सी होती है l उन्होंने माता सीता, सावित्री, पार्वती, सती, सहित कई देवियों जैसी बेटियों में गुण होता है l
बेटी पैदा करने में लोग डरते हैं, भ्रूण हत्या करा देते हैं l यह नहीं सोचते कि “बेटियाँ दयावान होती हैं, कुल की पहचान होती हैं l”तदोपरांत उन्होंने माता पार्वती का जन्म और विवाह की कथा सुनाई l प्रवचन के दौरान समाजसेवी अंगद पांडेय और राजद के पूर्व एम एल सी प्रत्यासी दिलीप सिंह ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया मौके पर, दिनेश पांडेय, विपुल गुप्ता, जितेन्द्र यादव, वलिष्टर यादव, श्रीनारायण यादव, नितेश सिंह, घनश्याम सिंह सहित अन्य श्रोता उपस्थित थे l
सिधवलिया में आज लगेगा स्वास्थ्य मेला
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया चीनी मिल परिसर में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला रविवार को लगेगा। जीएम शशि केडिया ने बताया कि स्वास्थ्य मेले की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले में हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजीशियन व महिला रोग विशेषज्ञ मरीजों का उपचार करेंगे। उपचार के बाद निशुल्क दवा भी वितरित की जाएगी।
शराब पीकर हंगामा कर रहे दो व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के दो गांवों यथा, बखरौर और दंगसी गांव में छापमारी कर शराब पीकर हंगामा कर रहे दो व्यक्तिओं को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि बखरौर के मिथिलेश मांझी और दंगसी के अर्जुन राऊत के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में भेज दिया गया है l
यह भी पढ़े
जेड. ए. इस्लामिया विद्यालय में मनाया गया बिहार दिवस
अमनौर की खबरें- रामनवमी पर्व को लेकर अमनौर मे हुई शांति समिति की बैठक
अजय देवगन को ऑफर हुआ था Karan Arjun में करण का रोल, इस वजह से भोला एक्टर ने किया था रिजेक्ट!