सिधवलिया की खबरें : शिव के बिना इस जगत का पालन नहीं हो सकता
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सत्य ही शिव है, शिव ही सुंदर है, शिव के बिना इस जगत का पालन नहीं हो सकता l उक्त बातें सिधवलिया गांव में आयोजित रुद्रमहायज्ञ सह शिवपुराण महाकथा के प्रथम दिवस भक्तों को कथा श्रवण कराते हुए प्रवचनकर्ता श्री निर्भयानन्द महाराज ने कही l
उन्होंने कहा कि मनुष्य को हमेशा अच्छे और संत विचारधारा के लोगो के संगत में रहना चाहिए, ताकि मनुष्य अपने जीवन मे अच्छा कर्म कर सके तथा वह मनुष्य सुंदर वाणी बोल सके l उन्होंने एक कहावत मे कहा कि ‘संगत से गुण आत है संगत से गुण जात’ l अगर मनुष्य बुरे और पापी मनुष्य की संगत में चला जाएगा तो उसके कर्म भी
उस जैसा हो जाएगा और मनुष्य को मरणोपरांत नर्क की घोर यातना सहनी पड़ेगी l उनके गाये भजन ‘ सन्तन के संग लाग रे,तेरी अच्छी बनेगी ‘ पर श्रोता झूम उठे l कार्यक्रम मे मुखिया प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह, त्यागी बाबा,गोपालदास जी महाराज,पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह,राकेश सिंह, बलिंद्र पंडित सहित अन्य भक्त उपस्थिति थे l
शराब के नशे में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थानाक्षेत्र के हलुआड़ सोपआ टोला से शराब के नशे में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया l जमादार आमिर आलम ने बताया कि हलुआड़ सोपआ टोला के दुआद्दीन मंसूरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया l
यह भी पढ़े
मुस्लिम लड़की ने अपने प्यार के लिए किया धर्म परिवर्तन, प्रेमी के साथ हिंदू रीति-रिवाज से लिए 7 फेरे,पुलिस से मांगी सुरक्षा
डीएम ने फीता काटकर महादेवा मेले का किया उद्घाटन