सिधवलिया की खबरें : तीन वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के लरौली एवं सिवान जिले के जामो थाना के मुसेहरी गाँव मे छापेमारी कर तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया l दरोगा राजाराम ने बताया कि लरौली गाँव के नागेंद्र राउत और सत्येंद्र साह एवं मुसेहरी गाँव के ताजमूल से पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l
शराब के नशे में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने के सदौआ गाँव मे छापेमारी कर शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l दरोगा राजाराम ने बताया कि सदौआ के भोला यादव के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
दहेज हत्याकांड के फरार दो आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र जलालपुर गाँव मे छापेमारी कर पूर्व मे दहेज हत्याकांड के फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि जलालपुर गाँव मे पूर्व के दहेज हत्याकांड के आरोपी काजल कुमारी और गुड्डू कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
ट्रैक्टर बाइक के आमने सामने की ठोकर से बाइक , सवार दो युवक घायल, छपरा रेफर
अपराधियों ने चाकू से गला रेतकर युवक का किया हत्या
षडदर्शन साधुसमाज ने पत्रकारों की महामंडलेश्वर डा. इंदु बंसल को जन्मदिवस पर दी बधाई शुभकामनाएं
सिसवन की खबरें : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की हुई बैठक