सिधवलिया की खबरें :  विधुत तार के चपेट में आने से थ्रेसर में लगा आग

सिधवलिया की खबरें :  विधुत तार के चपेट में आने से थ्रेसर में लगा आग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षेत्र के जलालपुर गांव घोघारी के उत्तर गेहूं का बोझा डी सी से लाने के दौरान बिजली के लटके तार के सटने से आग लग गई जिससे लगभग 15 हजार रुपए के गेहूं और लगभग 75 हजार रुपए के डी सी जलकर राख हो गए l वहीं, चालक की होशियारी से ट्रैक्टर का इंजन बच गया l

बताते चलें कि रविवार को देर शाम जलालपुर घोघारी निवासी लालबदन राय अपने ट्रैक्टर-डी सी से विद्यार्थी राय का लगभग 15 हजार रूपए का 50 गेहूं का बोझा गेहूं गांव में ला रहे थे कि खेत में 11 हजार वोल्ट का लटके तार में सट गया जिससे बोझे में आग लग गई l देखते ही देखते गेहूं सहित डी सी भी धू धू कर जलने लगे l चालक की होशियारी यह हुआ कि ट्रैक्टर का इंजन काटकर ले भागा l मौके पर ग्रामीण आते कि लगभग 90 हजार की संपति जल कर राख हो गई l गेहूं और डी सी के जलने से अग्नि पीरित काफ़ी मर्माहत हैं l

 

शराब बेचने के फरार दो आरोपी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के डुमरिया गांव में छापमारी कर पूर्व से शराब बेचने के फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया l ए एस आई मनोज कुमार सिंह ने बताया कि डुमरिया के दोनों आरोपी पति-पत्नी सुरेश सहनी और रामावती देवी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है l

15 अप्रैल से शुरू होगा गन्ना सर्वेक्षण सह नापी कार्यक्रम

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के जिले के पूर्वांचल में इस वर्ष गन्ना सर्वेक्षण सह नापी कार्यक्रम 15 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। पेराई सत्र 2023-24 के लिए सिधवलिया चीनी मिल के गन्ना विभाग की ओर से आरक्षित व अनारक्षित क्षेत्रों में गन्ना सर्वेक्षण कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। सर्वेक्षण कार्य में लगाए गए कर्मियों को पारदर्शिता के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है।

जीएम शशि केडिया ने बताया कि किसानों से अपील है कि वे अपने गन्ने की खेतों में स्वयं उपस्थित होकर गन्ने क्षेत्रफल का (प्रभेद वार खूँटी/मोरहन) सही-सही नापी करवा लें।‌ उन्होंने कहा कि सर्वेक्षणकर्ता से नापी का स्लिप लेकर किसान मिलान कर लें।

जिससे किसी तरह की त्रुटी की संभावना नहीं रहे। इस वर्ष पेराई सत्र के दौरान गन्ने की खरीद शत- प्रतिशत कैलेंडर सिस्टम से निर्गत चालान के आधार पर ही किया जायेगा। मिल प्रबंधन ने कहा कि इस वर्ष गन्ने में कीड़ों को प्रकोप समय से पहले शुरू हो गया है। गन्ने की फसल को सुरक्षित रखने के लिए शूट बेधक व चोटी बेधक कोराजन व टिड्डी बचाव के लिए फेनवल डस्ट का प्रयोग करें ।

दोनों दवा चीनी मिल में अनुदानित दर पर उपलब्ध हैं। एजीएम आशीष खन्ना ने कहा कि पिछले वर्ष सर्वेक्षण के दौरान किसानों का भरपूर सहयोग नहीं मिल सका। जिसके चलते सर्वेक्षण में त्रुटियां रह गई थी। इससे मिल प्रबंधन के साथ किसानों को भी ईख आपूर्ति में परेशानी का सामना करना पड़ा था।

 

शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सूचना पाकर सिधवलिया थाने की पुलिस थाने क्षेत्र के बरहिमा मोड़ पर छापमारी कर एक बरौली थाने क्षेत्र के बरौली बाजार के शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l थाने के ए एस आई अयोध्यानाथ तिवारी ने बताया कि बरौली के प्रकाश कुमार प्रसाद को उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में भेज दिया गया है l

यह भी पढ़े

कोविड से बचाव की तैयारियों को लेकर किया गया मॉकड्रिल

बड़हरिया में एक महिला के पर्स से 6000 रुपये की चोरी

भीषण अग्निकाण्ड में लगभग एक हजार एकड़ में लगी गेहूँ व अरहर की फसल जलकर हो गया खाक

बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे मीका सिंह, 17 साल पुरानी FIR को रद्द करने की लगाई गुहार, राखी सावंत से जुड़ा है मामला

Leave a Reply

error: Content is protected !!