सिधवलिया की खबरें : मारपीट के मामले मे दो अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थानाक्षेत्र के बुंचेया कलीटोला गांव से पुलिस ने पूर्व के मारपीट के मामले मे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया l गिरफ्तार अभियुक्त विनीत कुमार तथा गणेश राय है, जिन्हें थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बुंचेया कलीटोला गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया l
मारपीट के नामजद आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थानाक्षेत्र के जलालपुर गांव से पुलिस ने पूर्व के मारपीट के एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया l गिरफ्तार आरोपी जलालपुर गांव का विनोद प्रसाद है, जिसे पुलिस ने जलालपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया l
मारपीट मामले दो नामजद आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थानाक्षेत्र के सलेमपुर गांव से पुलिस ने पूर्व के मारपीट मामले के दो नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया l गिरफ्तार आरोपी सलेमपुर गांव के जीउत महतो और शत्रुध्न महतो है, जिन्हें थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने सलेमपुर गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया l
5.1 लीटर देशी शराब के साथ तीन महिला सहित छ: व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के अमरपुरा,पकड़ी, डुमरिया एवं रामचंद्रा पुर गाँव मे छापेमारी कर 55.1 लीटर देशी शराब के साथ तीन महिला सहित छ: व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष अमित कुमार साह ने बताया कि अमरपुरा,पकड़ी,डुमरिया तथा रामचंद्रापुर गाँव मे छापेमारी कर 55.1 लीटर देशी शराब के साथ थाने क्षेत्र के हरपुर टेंगराही गाँव के अनिता देवी,मनीषा देवी,कुलदीप दास, राजकुमार तथा रामचंद्रापुर गाँव के भुवर देवी और बिगु महतो को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
शराब के नशे 15 व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर की पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों मे छापेमारी कर शराब के नशे मे 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बरौली थाने के बलहा गाँव के धर्मेंन्द्र यादव, छोटका बढ़ेया के नवीन राम एवं प्रताप शर्मा, महम्मदपुर थाने के पररिया गाँव के राकेश कुमार,घोघराहा के सुशांत कुमार,हाकाम गाँव के नागेंद्र ठाकुर,मझवलिया गाँव के उमेश महतो, लक्ष्मणपुर गाँव के अर्जुन साह,बंजरिया गाँव के सुरेश तिवारी प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
उन्होंने बताया कि शराब के नशे मे सिधवलिया थाने के जलालपुर गाँव के सोनू गिरी,बैकुंठपुर थाने के महुआ गाँव के रविकिशन कुमार, पंजाब के फगवारा कपूर थला जिले के ओंकार नगर थाने के खोदन रोड गली नं.4 के जेसन राम,सारण जिले के डोरी गंज थाने के सिंहई गाँव के बैरिष्टर कुमार,सिवान जिले के लकड़ी नबीगंज थाने के मदारपुर गाँव के विजय राय, को गिरफ्तार कर न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें : मवेशियों से लदा पिकअप किया जप्त
डॉ. अजय अनुराग को मिला ‘अटल शिक्षा शिखर सम्मान’
क्या बिहार NDA में बड़ी फूट का संकेत है?
गया में पति ने सुपारी किलरों से करवायी पत्नी की हत्या