सिधवलिया की खबरें : वाहन चेकिंग के दौरान 16 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया राष्ट्रीय उच्च पथ 27 के डुमरिया पुल के पास महम्मदपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 16 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार तस्करों में राम अवतार यादव और प्रदीप पडित है ।जो रामपुर गांव हरसिद्धि थाना चंपारण के रहने वाले हैं ।पुलिस ने बरामद शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर थाने लाई और इस मामले में दोनों तस्करों के विरुद्ध थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
सकला गांव में सर्पदंश से बच्चा अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सकला गांव में सर्पदंश से बच्चा अचेत हो गया ।अचेत बच्चा का नाम शाहनवाज हुसैन है ।जो अमीन हुसैन का पुत्र है।बताया जाता है कि बच्चा अपने घर के पास खेल रहा था।इस दौरान विषैले सर्प ने डस लिया। जिससे वह अचेत हो गया। जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।
युवती को पुलिस ने बरामद कर 164 के बयान के लिए न्यायालय भेज दिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मधुबनी गांव से अपहृत एक युवती को पुलिस ने बरामद कर 164 के बयान के लिए गुरुवार को न्यायालय भेज दिया ।इस मामले में युवती के परिजनों द्वारा सिधवलिया थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी ।इस मामले में पुलिस ने अपहृता को बरहिमा से बरामद कर कोर्ट भेजा।
जमीनी विवाद में युवती को मारपीट करा हाथ तोड़ दिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के दंगसी गांव की नेहा कुमारी को जमीनी विवाद में मारपीट करा हाथ तोड़ दिया गया। इस मामले में घायल युवती नेहा कुमारी को इलाज लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर अवस्था मे युवती को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।इस मामले में घायल के बयान पर सिधवलिया थाने में उसी गांव के दिलीप साह, अर्जुन साह, बृजकिशोर साह, रामप्रवेश साह और भरत साह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।जिसमें लाठी डंडे से युवती को मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया गया है ।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
25 देशों में 313 भारतवंशी राजनेता, कई राष्ट्राध्यक्ष भी बने
कम्प्यूटर क्लास करने जा रही छात्रा को अज्ञात वाहन ने धक्का मार किया घायल, सीवान रेफर
रघुनाथपुर में हुई बारिश से किसानों को मिली राहत, गर्मी से लोगों को मिली राहत