सिधवलिया की खबरें : शराब के नशे में दो युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर की पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों मे छापेमारी कर शराब के नशे में दो युवकों को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि महम्मदपुर चौक पर छापेमारी कर सिधवलिया थाने के लरौली गाँव के उमेश कुमार मांझी एवं कुचायकोट थाने के असौधी महुआवा गाँव के आकाश मांझी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
सरैया पहाड़ गांव में शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थानाक्षेत्र के सरैया पहाड़ गांव स्थित स्कूल के समीप से 180 मिली. अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया l गिरफ्तार व्यक्ति इसी गांव का साहिल कुमार दुबे है, जिसे पुलिस ने उत्पाद अधिनियम अंतर्गत प्राथमिकी कर न्यायालय में भेज दिया l
श्रीरूद्र महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के बुधसी पंचायत के सिधवलिया गांव में चल रहा श्रीरूद्र महायज्ञ सह शिवमहापुराण कथा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन पूर्णाहुति के साथ समाप्त हुआ l यज्ञ में जंहा सात दिनों तक अयोध्या से पधारे निर्भयानन्द जी महाराज ने शिवमहापुराण की कथा सुना रहे हैँ, वंही रामलीला की प्रस्तुति आकर्षक का केंद्र रही l समापन के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया l यज्ञ के आयोजन में गोपालदास जी महाराज, त्यागी बाबा,बलिंद्र पँडित, अशोल सिंह,ललन राम, सहित अन्य श्रद्धालुओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही l
यह भी पढ़े
महिला ने क्यों कराया न्यूड फोटोशूट?
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने बनाया धीरेन्द्र अवाना को जिलाध्यक्ष
क्या पाक, बांग्लादेश से भी भारत भागते हैं अल्पसंख्यक?
आम आदमी हो या प्रधानमंत्री, संविधान सभी के लिए एक- CM रेवंत रेड्डी
100 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मधेपुरा में पुरानी बस स्टैंड के पास से पुलिस ने पकड़ा
महाबोधि मंदिर के आसपास बढ़ेगी सुरक्षा, होटलों और घरों का सत्यापन करायेगी पुलिस