सिधवलिया की खबरें : बाइक चोरी मामले में फरार युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के पुलिस ने शाहपुर गाँव में छापेमारी कर पूर्व के बाइक चोरी के मामले मे फरार एक युवक को गिरफ्तार किया l दरोगा राजा कुमार ने बताया कि शाहपुर गाँव के सोनू कुमार सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l
उधार नहीं देने पर युवकों ने दुकानदार को मारपीट कर किया घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने के सूरहिया गाँव के एक मुर्गा मांस बेचने वाले दुकानदार को उधार नहीं देने के कारण थाने के हिम्मतपुर गाँव के तीन युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया l जिसकी प्राथमिकी सिधवलिया थाने मे कराई गई है l प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरहिया गाँव के अलाउद्दीन मियां अपने गाँव मे मुर्गा का मांस बेचता है l थाने के हिम्मतपुर गाँव के नागेंद्र सिंह, राकेश सिंह और मुन्ना सिंह गए और जबरन उधार मांस मांगने लगे l दूकानदार के काफी विरोध के बाद उक्त युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया l सिधवलिया थाने की पुलिस ने दूकानदार के बयान के आधार पर तीनों युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी की है l
शराब बेचने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गुप्त सूचना के आधार पर महम्मदपुर थाने की पुलिस खोरमपुर चौक पर छापेमारी कर पूर्व के शराब बेचने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l जमादार राजीव रंजन ने बताया कि पूर्व के शराब बेचने का फरार मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना के धान्हारा गोसांइपुर गाँव के राकेश सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
कोर्ट ने माना कि गांधी मैदान में बैठना कोई जुर्म नहीं है-प्रशांत किशोर
कोर्ट ने माना कि गांधी मैदान में बैठना कोई जुर्म नहीं है-प्रशांत किशोर
नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के तहत वैशाली पहुंचे
एमडब्लूबी “जैसा नाम वैसा काम” पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल कर चुके हैं तारीफ : धरणी