सिधवलिया की खबरें : अनियंत्रित ट्रेक्टर के धक्का से युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने के डुमरिया बाजार मे सामान खरीदने बाइक से आ रहे एक युवक को अनियंत्रित अज्ञात ट्रेक्टर के धक्का मार देने से मौक़े पर ही युवक की मौत हो गई l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l वहीं ,युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है l
बता दें कि महम्मदपुर थाने क्षेत्र के डुमरिया गाँव के प्रमोद सहनी का पुत्र हरमुन्ना सहनी पूर्वी चम्पारण के केसरिया स्थित एक प्लाई फैक्ट्री मे काम करता था l गत रविवार को वह केसरिया से देर शाम तक अपने घर लौटा l माँ दुलारी देवी ने कुछ घरेलू सामान खरीदने के लिए डुमरिया बाजार भेज दिया l लगभग रात्रि आठ बजे वह डुमरिया बाजार अपनी बाइक से आ रहा था कि दूसरी तरफ से आ रही अज्ञात अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार धक्का मार दिया जिससे मौक़े पर ही युवक दम तोड़ दिया l
ग्रामीणों की सूचना पाकर पहुँची थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्तम के लिए गोपालगंज भेज दिया l वहीं, युवक की मौत से पूरा गाँव गम मे डूब गया है एवं माँ, भाई दीपक सहनी,मंजीत सहनी सहित अन्य भाई तथा बहनों का रो रो कर बूरा हाल है l
माँ शारदे की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों मे माँ शारदे की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई l प्रखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों मे अहली सुबह से ही छात्र छात्राओं मे चहल कदमी देखी गई l हर स्थानों मे माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ पूजा अर्चना कर माँ का जयकारे लगाए गए l वहीं, कई सरकारी एवं निजी विद्यालयों मे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ झाँकियां निकाली गई l
यह भी पढ़े
नालंदा साइंस स्टडी सेंटर में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
सीवान को बनाए एवं बचाए रखने की हठ ने मुरलीधर शुक्ल उर्फ़ आशा शुक्ल को चरितार्थ किया
वर्ष 1665 में स्थापित सारण के जिला विद्यालय का अब कैसी है स्थिति!
मेरी अमेरिका यात्रा को लेकर झूठ बोल रहे राहुल गांधी- विदेश मंत्री
अवैध प्रवासियों को नहीं झेल सकता देश- उप राष्ट्रपति धनखड़
दिल्ली में थम गया चुनाव प्रचार, पांच फरवरी को मतदान, आठ फरवरी को परिणाम आयेगा