सिधवलिया की खबरें – शाहपुर जन वितरण प्रणाली दुकानदार,क्षेत्र के समाजसेवी सुरेंद्र सिंह का आकस्मिक निधन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के शाहपुर निवासी जन वितरण प्रणाली दुकानदार,क्षेत्र के समाजसेवी सुरेंद्र सिंह का आकस्मिक निधन गुरुवार को हो गया। वो लम्बे समय से बीमार थे । श्री सिंह जनवितरण प्रणाली दुकानदार के साथ ही क्षेत्र के समाजसेवी के रूप में खुद को प्रतिष्ठित किए थे। उनकी पहचान क्षेत्र में गरीबो,और असहायों की मददगार के रूप में की जाती है। उनके निधन पर पूर्व विधायक मंजीत सिंह,जिलापरिषद सदस्या सरिता सिंह,प्रमुख चिंटू सिंह,अरुण कुँवर,सीताराम कुँवर,सुभाष कुँवर,डारा सिंह,मुकुंद सिंह आदि ने गहरा शोक प्रकट किया है।
जिलापरिषद के पूर्व प्रत्याशी झुंझुन सोनी का कोरोना से निधन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया। प्रखंड के शेर निवासी जिलापरिषद के पूर्व प्रत्याशी झुंझुन सोनी का निधन कोरोना से हो गया। कोविड अस्पताल हथुआ में उन्होंने आखरी सांस ली। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.स्थानीय विधायक प्रेमशंकर यादव,जिलापरिषद सदस्य सरिता सिंह,मुखिया शैलेश साह,अनिरुद्ध सोनी,शम्भू साह आदि ने गहरा शोक प्रकट किया है।
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पुरानी बाजार के समीप एक बाइक सवार युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी।युवक महम्मदपुर गांव के मनोहर साह का पुत्र राज साह था।ज्ञात हो कि राज साह का महम्मदपुर मोड़ पर राज इलेक्ट्रॉनिक नाम की एक दुकान है।जिसे रोज दुकान पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की खरीद बिक्री करता था।कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन के कारण वह दुकान पर नही आया था और किसी कार्यवश दिघवा दुबौली की ओर गया था।मंगलवार की देर संध्या में उसका शव और बाइक महम्मदपुर पुरानी बाजार के समीप एस एच 90 पर मिला।जहां शव देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई और इसकी सूचना लोगों द्वारा महम्मदपुर थाना को दी गयी।घटना स्थल पर पहुच पुलिस द्वारा शव को बरामद कर जांच में जुट गई है।इस घटना के बाद लोगो मे तरह तरह के चर्चा का बाजार गर्म है और राज साह का मौत राज बनकर रह गया है।
बाइक और सोने की सिकड़ी छीनने की नामजद प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया । स्थानीय थाना क्षेत्र के बरहिमा गांव के लालबाबू सोनी के बयान पर मारपीट कर बाइक और सोने की सिकड़ी छीनने की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।नामजद प्राथमिकी में उसी गांव के मनु सोनी,बीरेंद्र सोनी,अनुज कुमार सोनी ,सोनू कुमार सहित छः लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।
सरेया पहाड़ में हुई मारपीट में तीन घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव के कलावती देवी के बयान पर उसी गांव के चंदन महतो,पूजन महतो और शांति देवी के खिलाफ जान मारने की नीयत से गड़ासी और दाब से काटकर माता के साथ दो पुत्रियों को गम्भीर रूप से जख्मी कर देने की प्राथमिकी सिधवलिया थाने में दर्ज कराई गई है।पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़े
बल्ब जलाने के विवाद में तलवार से काटकर पिता की हत्या, बेटे की हालत नाजुक
शहाबुद्दीन के घर पहुंचे तेज प्रताप, ओसामा से बंद कमरे में की मुलाकात
बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, मुख्यमंत्री ने खुद ही ट्वीट कर दी जानकारी
कार की शौक पूरा करने के लिए मां- बाप ने बेच दिया तीन माह का बेटा
नाबालिग बच्ची के साथ मुंहबोले चाचा ने किया रेप, गमछे से गला दबाकर कर दी हत्या”
बहू और ससुर की Love story का खौफनाक पहलू जान आप रह जाएंगे दंग