सिधवलिया की खबरें : फरार अभियुक्‍त हुआ गिरफ्तार

सिधवलिया की खबरें : फरार अभियुक्‍त हुआ गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

 

गेापालगंज जिला के सिधवलिया थानाक्षेत्र के लोहिजरा गांव मे छापेमारी कर पूर्व के शराब बेचने के मामले में फरार आरोपी को सिधवलिया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लोहिजरा गांव का लालकिशोर बिंद है, जिसे पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l

 

चोरी की अपाची बाइक के साथ उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थानाक्षेत्र के एन एच 27 पर बरहिमा स्थित टॉल प्लाजा के पास चोरी की अपाची बाइक के साथ उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को सिधवलिया थाने की पुलिस ने वाहन जाँच के दौरान गिरफ्तार किया l गिरफ्तार व्यक्ति उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद जिला के डिबरामपुर गांव का विशाल कुमार है l जमादार गोपाल प्रसाद यादव टॉल प्लाजा पर वाहन जांच कर रहे थे कि चोरी की अपाची बाइक के साथ विशाल कुमार को गिरफ्तार किया l गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायालय भेज दिया l

 

कुम्‍हार महासभा द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
राष्ट्रीय कुम्हार महासभा द्वारा कासी टेंगराही जिला गोपाल गंज के सिधवलिया प्रखंड में महा सम्मेलन और मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 40 छात्र छात्राओं को सम्मानित किए गये। सम्मेलन में बिहार प्रदेश प्रभारी तथा सुग्रीव पंडित राष्ट्रीय मुख्य महासचिव राष्ट्रीय कुम्हार महासभा द्वारा जिला गोपाल गंज के जिला अध्यक्ष मोतीलाल पंडित पुर्व मुखिया पति को अध्यक्ष तथा प्रभु पंडित गोपाल गंज को सचिव तथा प्रेमनाथ पंडित को कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किए गए।इस मौके पर गणमान्य अतिथि डाक्टर श्री राम प्रजापति, डाक्टर रामेश्वर प्रजापति तथा राष्ट्रीय संरक्षक बैजनाथ पंडित,बेगु सराय जिला से धर्म देव पंडित, बैशाली से अखिलेश पंडित जी पटना से अभिनव मनिश जी सीवान से तुलसी पंडित, बेतिया से सन्तोष पंडित,छपरा से जिला से प्रजापति किरन जी, ग्रामीण क्षेत्र से जोगेन्दर पंडित, श्रीकांत पंडित , विपिन पंडित उपस्थित रहे।

 

 

पूर्व विधायक ने स्वास्थ्य एवं पथ परिवहन विभाग के सचिव से मिलकर दिया बधाई

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं बिहार सरकार में स्वास्थ्य एवं पथ परिवहन विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत को राज्य सरकार द्वारा नये विकास आयुक्त बनाए जाने जदयू राज्यकारिणी सदस्य एवं बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने प्रत्य अमृत से मिलकर उनको बधाई दी है।
पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्यय अमृत का जन्मस्थली गोपालगंज है एवं उनका हमेशा गोपालगंज से लगाव रहा है।
प्रत्य अमृत के विकास आयुक्त पद पर पदस्थापन से विकास की योजनाओं को गति मिलेगी एवं शिक्षा, स्वास्थ्य कल्याण एवं पिछड़ा, अतिपिछड़ा समाज एवं वंचित वर्गों के विकास को बढ़ावा मिलेगा।

जदयू राज्य कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने वरिष्ठ आईएएस के विकास आयुक्त बनाए जाने पर कहा कि,राज्य सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास पर आधारित कार्यक्रम सुशासन,कृषि रोड मैप,मिशन मानव विकास आधारित संरचना विकास तथा औधोगिक प्रोत्साहन के अन्तर्गत विकसित बिहार के लिए सात निश्चय के अन्तर्गत युवा शक्ति,बिहार की प्रगति,सशक्त्,गांव की पंथों को राज्यमार्ग से संपर्क सहित राज्य के चहुमुखी जनहित के विकास का सफर सुलभ होगा तथा नये विकास आयुक्त के मिशन मोड कार्यकाल में सुशासन कार्यक्रम को पूरा करने का लक्ष्य हासिल होगा।

 

यह भी पढ़े

पति ने मजदूरी कर पत्नी को लगाया नौकरी, बीएमपी में कांस्टेबल के पद पर रही पत्नी ने पति ने मजदूर पति के साथ रहने से किया इंकार।

नौतन में  आभूषण लूटकांड का पुलिस ने  किया उदभेदन,  2 अपराधी को आभूषण के साथ किया  गिरफ्तार

डीएम ने रघुनाथपुर में  लगाया जनता दरबार, तीन प्रखंडों से आए फरियादियों की सुनी शिकायतें

अपराध को अंजाम देने से पहले 3 बदमाश गिरफ्तार , गया में पिस्टल समेत कई सामान बरामद

मोतिहारी में  अपराध की साजिश कर रहे 6 बदमाश गिरफ्तार, बोलेरो सहित देसी कट्टा-कारतूस जब्त

बिहटा में हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार:पिस्टल, कट्टा और कारतूस बरामद

नोबेल पुरस्कारों में भारत का निम्न प्रदर्शन क्यों है?

समाजवाद को आकार देने में भारतीय न्यायपालिका की क्या भूमिका है?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!