Breaking

सिधवलिया की खबरें : शिक्षा से ही मानव का होता  है  सर्वागीण विकास 

 

सिधवलिया की खबरें : शिक्षा से ही मानव का होता  है  सर्वागीण विकास

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

शिक्षा से ही मानव का सर्वागीण विकास होता है।सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत सरकार और अभिभावक के बीच से विचौलियों की भूमिका समाप्त हो गयी है छात्र और अभिभावक थोड़ा भी जागरूक होंगे तो समाज मे बेहतर बदलाव होगा। यह तभी सम्भव है जब हम अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजेगे तभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा।उक्त बातें सिधवलिया प्रखंड के हाई स्कूल सुपौली और टेक्नवास हाई स्कूल में शनिवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन के दौरान पदाधिकारियों ने कही। इस दौरान शिक्षकों और पदाधिकारी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को दी जाने वाली सुविधा के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री साइकिल योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, इको क्लब, उन्नयन योजना , स्मार्ट क्लास आईसीटी लैब, छात्रवृत्ति योजना, किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, यूथ क्लब ,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ,रिमेडियल क्लास ,मिशन दक्ष जैसे योजनाओं के बारे में छात्रों तथा अभिभावकों को विस्तार से बताया गया। मौके पर बीडीओ रविंद्र कुमार, प्रमुख माला देवी, बीईओ बाबूलाल साहनी ,प्रखंड परियोजना प्रबंधक विकास सिंह ,प्रधानाध्यापक जितेंद्र प्रसाद यादव, कौशल किशोर कुमार ,नसीम अकबर, पर्यवेक्षिका अंजू श्रीवास्तव हरि किशोर प्रसाद ,मुकेश गुप्ता, दिलीप पडित, अनिल कुमार सहित दोनों स्कूलों के सभी शिक्षक व छात्राओं के साथ अभिभावक भी मौजूद थे।

 

देसी कट्टा के साथ दो युवक  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया पुलिस ने कल्याणपुर मठिया गांव के पास से देसी कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार युवकों में निजामुद्दीन मियां और अंकित सिंह है ।जिसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया है। बताया जाता है कि निजामुद्दीन अपने घर के पास एक साथी अंकित के साथ देसी कट्टा लेकर घर से जैसे ही बाहर निकाला। पुलिस ने उसे कट्टा साथ धड़ दबोचा।वहीं युवक से पुलिस देसी कट्टा के बारे में पूछताछ कर रही है ।थानाध्यक्ष हरेराम ने कहा कि दोनों युवकों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया जा रहा है।

 

आज आएंगे खेल मंत्री जितेंद्र राय

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

 

सूबे के खेल मंत्री जितेंद्र राय आज सिधवलिया पहुंचेगे।वो यंहा रेलवे स्टेशन के समीप ग्रीन ग्राउंड बहेरा बाबा कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का शुभारंभ करेंगे और विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करेंगे।इस बाबत टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जय बहेरा बाबा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज ग्रीन ग्राउंड रेलवे स्टेडियम में खेला जाएगा।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के खेल मंत्री जितेंद्र राय विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक प्रेमशंकर यादव तथा पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू शामिल होंगे।टूर्नामेंट के आयोजन में जितेंद्र कुमार यादव,विपुल कुमार गुप्ता,प्रेम यादव,पप्पू यादव,शंकर सिंघानिया, विनय शर्मा,अंशु प्रताप सिंह की भूमिका सराहनीय है।

आज एवं 22 को सिधवलिया में होंगे यज्ञ अनुष्ठान

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

संवाद सूत्र सिधवलिया l सिधवलिया बाजार में 22 जनवरी को अनुष्ठान एवम यज्ञ का आयोजन किया गया है।बाजार निवासी मोहन प्रसाद ने बताया कि अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के उदघाटन समारोह के दिन 22 जनवरी को सिधवलिया सब्ज़ी मंडी में अनुष्ठान एवम यज्ञ का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि शास्त्रोक्त विधि से जैसे,जैसे अयोध्या में पूजा अर्चना होगी उसी समय पर यंहा भी यज्ञ और अनुष्ठान करवाया जाएगा।

आठ रनों से बिहार को यू पी ने किया पराजित

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिय ग्रीन ग्राउंड रेलवे स्टेडियम में चल रहे जय बहेरा बाबा कप क्रिकेट टूर्नामेंट के आखरी लीग मैच मुकाबले का उदघाटन जिला परिषद 28 की सदस्य ने किया।
मैच का सेमीफाइनल मुकाबला मुनमुन इलेवन सिवान,बिहार और कुशीनगर उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया।टॉस जीतकर मुनमुन इलेवन ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए कुशीनगर यू पी की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 214 रन बनाए।ताबड़तोड़ बलेबाजी करते हुए यूपी के इरशाद ने 27 गेंदों में 96 रन बनाए जवाबी पारी खेलने उतरी मुनमुन इलेवन की टीम सात विकेट खोकर 206 रन ही बना पाई।मैच आठ रन से यूपी की टीम ने जीत लिया।मैन ऑफ द मैच यूपी के इरशाद को दिया गया।

 

सिधवलिया के मंदिर भी जगमग रहेंगे

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन सिधवलिया के मंदिर भी जगमग रहेंगे ।रविवार और सोमवार को सिधवलिया के मंदिरों में में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है ।22 जनवरी को शेर सधुनी मठिया में भाव कलश यात्रा निकलेगी उसके उपरांत अष्टयाम का आयोजन किया जाएगा वहीं ब्रह्मपुरवा शिव मंदिर में रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। पुरुषोत्तम नाथ मंदिर शेर में 22 को रामायण पाठ के साथ-साथ भजन कृतन का भी आयोजन होगा। बुचेया टोला में गौतम प्रसाद के द्वारा सीताराम पूजन एवं महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। राम जानकी मंदिर बुचेया में 21 को दीपोत्सव 22 को झांकी एवं हरि कीर्तन का आयोजन होगा ।वहीं सिधवलिया महावीर मंदिर में 21, 22 को दीपोत्सव एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।इसी प्रकार अन्य मंदिरों में भी 21-22 को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर मंदिरों का रंग रोदन से लेकर साफ सफाई का कार्ड पूरा कर लिया गया है।

यह भी पढ़े

डालमिया भारत फाउंडेशन ने बिहार के 900 से अधिक किसानों को बनाया सशक्त

मध्य पूर्व में आप जहां नजर उठाइएगा, ईरान को पाइएगा,कैसे?

मध्य पूर्व में आप जहां नजर उठाइएगा, ईरान को पाइएगा,कैसे?

डालमिया भारत फाउंडेशन ने बिहार के 900 से अधिक किसानों को बनाया सशक्त

ग्रामीण सड़कों के निर्माण में संवेदकों की भूमिका महत्वपूर्ण : मुख्य अभियंता

क्या विकसित भारत को निर्मित करने का मुख्य आधार शिक्षा ही है, कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!