सिधवलिया की खबरें : इंटर परीक्षा में अनु और अमृता ने नाम किया रोशन

सिधवलिया की खबरें : इंटर परीक्षा में अनु और अमृता ने नाम किया रोशन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधविलया, गोपालगंज (बिहार):*

गोपालगंज जिलेेके  सिधवलिया प्रखंड में बुचेया गांव के खेती किसानी करने वाले किसान की बेटी ने इंटर साइंस में 72% अंक लाया प्रखंड का नाम रोशन किया है ।बुचेया के सरोज यादव की पुत्री अनु कुमारी धर्मदेव इंटर कॉलेज शेर में पढ़ रही थी। जिसने साइंस विषय से 71.4% अंक प्राप्त कर अपना नाम रोशन किया है ।अनु पढ़ लिखकर अपने पैर पर खड़ा होना चाहती है वही अनु की सफलता से माता मंजू देवी पिता सहित आसपास के लोग भी हर्षित है।
वही महमदपुर थाने के हरपुर टेंगराही गांव के आनंद मोहन मिश्र की पुत्री अमृता राज ने इंटर साइंस में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराई है। अमृता राज डॉक्टर बनना चाहती है वह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय डुमरिया पूरब


की छात्रा थी।जिसने 70,2% अंक प्राप्त किया है। साथ ही, बुचेया मठिया गाँव के पत्रकार राघवेन्द्र प्रसाद साहा की पुत्री ज्योति कुमारी ने 71.4% आर्ट मे लाकर प्रखंड का नाम रोशन किया है l प्रथम श्रेणी पाने एवं लगन मिहनत कर से पढ़ने का श्रेय अपने पिता को देती है, वह एक कुशल शिक्षिका बन कर गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करना चाहती है l

 

100 लीटर देशी व 15.12 लीटर विदेशी शराब बरामद

श्रीनारद मीडिया, सिधविलया, गोपालगंज (बिहार):*
महम्मदपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो गांवो में छापेमारी कर 100 लीटर देशी व 15.12 लीटर विदेशी शराब बरामद किया ।महम्मदपुर थाना के अवर निरीक्षक पिंटू कुमार ने पकड़ी गांव में छापेमारी कर 100 लीटर देशी शराब बरामद किया, वही अवर निरीक्षक मोहन कुमार निराला ने देकुली में छापेमारी कर 15.12 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। इस मामले में शराब बेचने का आरोपी सिधवलिया थाने के सुरहिया गाँव के पानमहम्मद के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है l
 

एक आरोपी  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधविलया, गोपालगंज (बिहार):*
महम्मदपुर पुलिस ने डुमरिया गांव में छापेमारी कर पूर्व के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम रामीयाद साहनी है ।जिसे पुलिस ने शराब के पुराने मामले में गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

शांति समिति की बैठक आयोजित

श्रीनारद मीडिया, सिधविलया, गोपालगंज (बिहार):*

रंगों का त्योहार होली को लेकर महम्मदपुर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष अमित कुमार साह की अध्यक्षता शांति समिति की बैठक में की गई ।जिसमें शांति सोहार्दय के बीच होली का त्यौहार मनाने पर बल दिया गया। वहीं होली में हुड़दंग करने वालों को सूचना पुलिस को तत्काल देने और उनकी गिरफ्तारी में सहयोग करने की अपील की गई ।शांति समिति की बैठक में एस आई पिंटू कुमार, सीआई राजकुमार मांझी ,मुखिया मुन्ना कुवर ,सरपंच सिकंदर साह, नागेंद्र साह, मुन्ना सिंह ,उमेश यादव सहित कई लोग शामिल थे।

यह भी पढ़े

पत्रकार गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, सामने आई चौंकाने वाली बात; पत्नी सहित 4 गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में नहीं थम रहा अवैध शराब का कारोबार, एक लक्जरी वाहन से सैकड़ो लीटर विदेशी शराब बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!