सिधवलिया की खबरें : बड़ों की बात पर विश्वास कर उनकी बात मान लेने से अपना होता है कल्याण
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
बड़ों की बात पर विश्वास कर उनकी बात मान लेने से अपना कल्याण होता है, तथा इसमे पूरे परिवार, हित नाते तथा संगे- संवँधियों का भी भला होता है l उक्त बातें सिधवलिया प्रखंड के बुधसी पंचायत के सिधवलिया गाँव मे आयोजित रुद्र महायज्ञ सह शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन निर्भयानंद महाराज जी ने कही l उन्होंने कहा कि आज के बच्चों को इस कथा से ज्ञान लेना चाहिए l
उन्हें बड़े बुजुर्गों की बातों पर विश्वास और उनकी दी गई शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए l उदाहरण देते हुए प्रवचन कर्ता निर्भयानंद महाराज जी ने कहा कि राजा दक्ष के यज्ञ मे पत्ति भोलेनाथ की बात सती जी ने मान ली होती तो उनका दहन नही होता तथा भोलेनाथ एवं उनके दूतों के द्वारा पिता दक्ष के यज्ञ का विद्वंश नही होता l
सत्ती के आग मे जलते भगवान भोलेनाथ को रहा नही गया और यज्ञ का नाश कर राजा दक्ष का सिर काट डाला l चारों ओर त्राहिमाम मच गया था l प्रवचन मे गोपालजी महाराज,त्यागी बाबा,आनंद सिंह,राकेश सिंह,सुनील सिंह,मनीष प्रजापत्ति,विक्की प्रजापत्ति सहित अन्य महिला पुरुष श्रोता उपस्थित थे l
शराब के नशे में तीन व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर व सिधवलिया थाने की पुलिस ने विभिन्न गांवों मे छापेमारी कर शराब के नशे मे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार सिंह मे बताया कि साउथ वेस्ट दिल्ली जिले के काकरोला थाने क्षेत्र के भारत बिहार गली नंबर B1/18 का रणवीर कुमार सिंह, बैकुंठपुर थाने के मुजा गाँव के मोहित कुमार व सिधवलिया थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि बरहीमा गाँव के ओमप्रकाश पटेल के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
जहानाबाद में अपराधियों ने मामा-भांजे पर बरसायी गोलियां, एक की मौत दूसरा अस्पताल में भर्ती
हेडमास्टर की तरह डांटते हैं सभापति- मल्लिकार्जुन खरगे
सोरोस और अडाणी विवाद पर कांग्रेस बनाम भाजपा क्यों हो रहा है?
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से क्यों मिले औवेसी?
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के लिए लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हंगामा हुआ
मशरक की खबरें : बिहार पुलिस के सिपाही का निधन, शोक