सिधवलिया की खबरें : विदेशी महिला से हुई लूट कांड के मुख्य आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के बहदुरा जोगी बाबा के पास पिछले दिन बीस मार्च 2024 को विदेशी महिला से हुई लूट कांड के मामले का मुख्य आरोपी व कुख्यात अपराधी नूर हसन मिया उर्फ़ खुर्शीद अंसारी को उसके गांव सरेया बलरा से पुलिस ने गिरफ्तार किया। सदर सीडीपीओ टू अभय कुमार रंजन ने बताया कि महम्मदपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने नबी मियां के पुत्र नूर हसन मिया उर्फ खुर्शीद अंसारी को एनआरआई लूट कांड मामले में पुलिस महीनों से तलाश कर रहे थी।
इसी दौरान पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिधवलिया थाना के सरेया बलरा गांव में छापेमारी कर लूट कांड का मुख्य आरोपी एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है ।एसडीपीओ ने बताया कि लूट कांड के मुख्य आरोपी के ऊपर मांझा महम्मदपुर ,बैकुंठपुर ,सिधवलिया, थावे सहित विभिन्न थाना क्षेत्र में लूट व
आर्म्स एक्ट के दस मामले दर्ज है ।जिसमें मांझा थाना के कांड संख्या 187 / 18 ,11/ 22 120 // 22 सिधवलिया थाना कांड संख्या 155 / 17 ,10 / 12, 131/ 14 ,105 / 18 थावे थाना कांड संख्या 117 / 16 बैकुंठपुर थाना कांड संख्या 108 / 22 महम्मदपुर थाना कांड संख्या 75 / 24 दर्ज है। इसके अलावा पुलिस गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है ।छापेमारी टीम में महम्मदपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार साह,बरौली थानाध्यक्ष जय हिंद यादव , दरोगा सुजीत कुमार, मनमोहन कुमार निराला, पिंटू कुमार ,रविशंकर कुमार शामिल थे l
साठ गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य जांच
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में लगाए गए कैंप में साठ गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच किया गया। चिकित्सा प्रभारी मनवर आलम ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को लगाए गए कैंप में 60 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया ।जांच में कैल्शियम आयरन की कमी पाई जाने वाली महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र द्वारा मुफ्त दवा दी गई। कैंप में चिकित्सा प्रभारी के अलावा स्वास्थ्य कर्मी विजय राय, लकी कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे l
फरार आरोपी किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलरा गांव में छापेमारी पर धोखाधड़ी व हरिजन एक्ट के मामले के फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम दिनेश प्रसाद है।जिसे पुलिस ने उसके घर बलरा से गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय भेज दिया।
यह भी पढ़े
रुद्र महायज्ञ में आयोजित रासलीला में भगवान का बाल स्वरूप देखकर भाव विभोर हुए श्रद्धालु
शपथ लेते ही एक्शन मोड में मोदी, साइन की अहम फाइल
उसरी में फंदे से लटकता मिला महिला का शव, हत्या करने का आरोप
गर्मी की तरह बारिश हुई तो रघुनाथपुर के डूबने की पूरी संभावना : अखिलेश पाण्डेय
बिहार: आर्यन मर्डर केस में लालू यादव के भाई के पोते अरेस्ट, गोपालगंज में छिपे थे दोनों