सिधवलिया की खबरे : पुलिस ने बखरौर गांव से एक पियकार को गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार )
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के बखरौर गांव से एक पियकार को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार पीयकर कर का नाम कमलेश बैठा है ।जिसे पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया ।जब वह अपने ही गांव में शराब पीकर शोर मचा रहा था।
स्टार ईट उद्योग और प्रभात ईंट के मालिक पर अवैध खनन की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार )
सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहीमा गांव में स्थित स्टार ईट उद्योग और सदौवा गांव में स्थित प्रभात ईंट उद्योग के मालिक बागेश्वरी सिंह और सुभाष तिवारी के विरुद्ध सिधवलिया थाने में अवैध खनन कर ईंट निर्माण करने के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई।यह प्राथमिकी जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार के बयान पर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
नल जल योजना के तहत दस लाख रुपए की निकासी कर पैसा गबन कर लिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार )
स्थानीय थाना क्षेत्र के विशुनपुरा पंचायत के विशुनपुरा पठान टोली मैं नल जल योजना के तहत दस लाख रुपए की निकासी कर पैसा गबन कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में वार्ड सदस्य कैसर खातून ने अपने ही गांव के महताब आलम के विरुद्ध नल जल योजना में दस। लाख रुपया की राशि निकासी कर कार्य नहीं करवाने के मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।फिलहाल इस मामले में गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
शिक्षा विभाग द्वारा चलाए गए विशेष नामांकन अभियान
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार )
स्कूल में नामांकन से वंचित बच्चों को स्कूल में नामांकन कराने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा चलाए गए विशेष नामांकन अभियान प्रवेशोत्सव के तहत दूसरे दिन उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढेहा सपौली मे साईकिल रैली निकाली गई ।साईकिल रैली विद्यालय से होकर पूरे पंचायत से होकर पुनः विद्यालय पहुंची।साईकिल रैली के दौरान स्कूली बच्चे हाथो मे प्रवेशोत्सव के नारे लगाते हुए पोषक क्षेत्र के लोगों को नामांकन के लिए जागरूक किया और इस अभियान को सफल के लिए संदेश दिया। इस दौरान अभिभावकों को अपने अनामकित बच्चों साथ स्कूल में पहुंच नामांकन कराने के लिए भी जोड़ दिया गया। वहीं कुछ स्कूलों मे शिक्षा समिति सदस्यों की बैठक कर नामांकन अभियान के सफलता को लेकर रणनीति तैयार की गई। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षक शिक्षिका साथ छात्र छात्राए शामिल थे।
महम्मदपुर में कैंप लगा तीन सौ महिलाओं का कोरोना का टीका दिया गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार )
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया और एडिशनल पीएचसी महम्मदपुर में कैंप लगा तीन सौ महिलाओं का कोरोना का टीका दिया गया ।इस दौरान महिलाओं को बैठने के लिए कुर्सी पीने के लिए पेयजल आने जाने के लिए एंबुलेंस की भी व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई थी। प्रभारी हेल्थ मैनेजर उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि वैसे दोनों स्थानों पर 400 महिलाओं को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था ।जिसके विरूद्ध तीन सौ महिलाओं को पहले दिन टीका लगाया गया। मौके पर चिकित्सा प्रभारी मनवर आलम ,डॉ सीपी सिंह के अलावे कई स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बिहार के वैशाली में पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत.
मोना बनी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में अतिथि अध्यापक संघ की संयोजक.
कोहनी और घुटनों का रंग काला पड़ गया है तो दही और बेसन का पेस्ट लगाएं, जानिए विधि
जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति के अधिकारों पर राज्यभवन ने लगाया रोक