सिधवलिया की खबरें : वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के शेर गांव से दो वारंटीयो को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार वारंटीयो में शेर के विकास कुमार साह और शैलेश कुमार साह है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया।
मारपीट में महिला सहित पांच व्यक्ति हो गए घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर और सिधवलिया थाना क्षेत्र के चार अलग-अलग गांवो में हुई मारपीट में महिला सहित पांच व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में महम्मदपुर थाना मंगोलपुर के पूनम देवी ,सिधवलिया थाना बुचेया के सुमन देवी ,हलुआर मठिया के अंतिमा देवी बलरा के सत्यनारायण तिवारी और पूनम देवी है ।जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण पुरानी रंजिश है।
छह युवक शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर पुलिस ने चार गांव से छह युवकों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया।गिरफ्तार युवकों में माधोपुर के धर्मेंद्र मांझी,धर्नवारी के अवदेश शर्मा,बसहा के शम्भू ठाकुर, झंझवा के संजीत सिंह,अर्जुन राम और रंजय कुमार है।जिसे उत्पाद पुलिस पकड़ न्यायालय भेज दिया।
यह भी पढ़े
बिहार में प्रत्येक वर्ष बन रहे है 100 करोड़ रुपये के गमछे
किसानों को दी गयी मिट्टी का नमूना लेने की जानकारी
महिला ने एक साथ पांच बच्चियों को दिया जन्म
रबी मक्का फसल कटनी कराकर उपज का हुआ आकलन