सिधवलिया की खबरें : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को ले युवाओं ने जुलूस निकालकर घर घर घुमाया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने को लेकर सिधवलिया के गांव में भी सोमवार को काफी चहल पहल रहा। इस दौरान महम्मदपुर बुचेया, उज्जैन टोला कबीरपुर ,बिशनपुर गांव के युवाओं ने जुलूस निकालकर घर घर घुमाए ।इस दौरान जय श्री राम के नारे भी लगाए। वही सिधवलिया बाजार ,बुचेया में गौतम दास के सौजन्य से , कबीरपुर उज्जैन टोला, बरहिमा,महम्मदपुर में श्री राम पूजन और प्रसाद वितरण किया गया ।सधुनि मठिया शेर में अखण्ड अष्टयाम की शुरुआत बैदिक मन्त्रो उच्चार के साथ कि गयी। सोमवार को मंदिरों में कुछ विशेष ही चहल-पहल दिखाई पड़ रहा था ।सुबह से ही श्रद्धालुओं का भिड़ इकट्ठा होना शुरू किया वह दोपहर तक चलता रहा ।वही शाम में मंदिरों के साथ घरों में भी दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया ।इस दौरान पूरा गांव भक्ति में बना रहा। मौक़े पर, शशि कुमार, अनुप पाण्डेय, नवनीत पाण्डेय, राजन सिंह, रंजय सिंह, संजीत मिश्रा, सहित कई भक्त शामिल थे l
720 मिलीलीटर विदेशी शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर पुलिस ने बांसघाट मसूरिया में छापेमारी कर 720 मिलीलीटर विदेशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम लालबाबू राय है ।जिसके पास से पुलिस ने 720 मिली लीटर विदेशी शराब साथ गिरफ्तार कर पुलिस थाना लायी। इस मामले में आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
हलुआर तिवारी टोला से एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के हलुआर तिवारी टोला से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम झुना महतो है ।जिस शराब पीने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार Cake अल्कोहल पुष्टि Same बाद उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रामजन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
रामजन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर भगवान मेमोरियल प्राइवेट स्कूल के प्रांगण में स्कूल के प्राचार्य अजय सिन्हा के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के शिक्षा जगत से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित थे।इस अवसर पर कई प्रकार के वृक्ष लगाए गए तथा आमजन के बीच पौधा वितरण किया गया।उपस्थित लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए एवम श्रीराम के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।उक्त मौके पर अजय कुमार सिन्हा, राजाराम पांडेय,चुनमुन दुबे,चुनु मिश्रा,मुखिया शम्भू सहनी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें: रघुनंदन के अभिनंदन में डूबा पूरा मशरक,कई स्थानों पर निकला जुलूस
1008 दीप जलाकर ग्रामीणों ने मनाया दीपोत्सव, पटाखों की गूंज से गुंजायमान हुआ क्षेत्र
श्री रामजनकी मंदिर के नव निर्माण हेतु हुआ भूमि पूजन
बिहार में केके पाठक के आदेश को क्यों किया गया नजरअंदाज?
पानापुर की खबरें : रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के दिन पूरा प्रखंड हुआ राममय
सीवान की खबरें : प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह पर प्रशासन रहा चौकस