सिधवलिया की खबरें : मिल कर्मी सहित 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में लगाए गए कोरोना जांच कैंप के मिल कर्मी सहित 10 लोग फिर कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।प्रभारी मैनेजर उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों में शुगर मिल के कर्मी के साथ ही शेर, सिधवलिया,बरहिमा, कबीरपुर और कुशहर गांव के ग्रामीण शामिल है ।जिनका कोरोना जांच एंटीजन कीट से किया गया तो जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इस दौरान दो सौ से आदिम संदिग्ध लोगों के हुए कोरोना जांच में 10 लोगों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ विभाग में बेचैनी बरकरार है ।हेल्थ मैनेजर की मानें तो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन या झंझवा आइसोलेशन सेंटर में रहने का निर्देश दिया गया है।
राशन कार्ड से वंचित लोगों को राशन देने के लिए मंत्री को लिखा पत्र
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच सरकारी स्तर पर गरीबों को मिलने वाला मुफ्त का राशन कार्ड से वंचित लोगों को भी राशन उपलब्ध कराने को लेकर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिहार सरकार को पत्र लिख जदयू के पूर्व जिला महासचिव मुन्ना कुवर उर्फ ब्रजेश कुमार ने मई माह में मिलने वाले मुफ्त का राशन सभी पात्रधारी राशन कार्ड से वंचित लोगों को उपलब्ध कराने की मांग की है ।पूर्व जिला महासचिव ने मंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए राशन कार्ड से वंचित परिवार के सदस्यों ने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन तो दिया है किंतु उनका आवेदन का निष्पादन अभी नहीं हो पाया है। जिस कारण सभी पात्रधारी गरीब लोगों को सरकार की महत्वपूर्ण लाभकारी योजना के तहत राशन कार्ड से वंचित सभी लोगों को निशुल्क राशन मई माह का उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया जाए। जिससे लॉकडाउन की इस महामारी के बीच गरीब भूखे पेट रात गुजारने से बच सके।
यह भी पढ़े
पटना के प्राइवेट अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला से गैंगरेप का आरोप, बेटी ने फेसबुक पर डाला वीडियो
वीडियो कांप्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने जिले में संचालित सामुदायिक किचन का लिया जायजा
कोविड केयर सेंटर के स्वास्थ्य कर्मियों को ऑक्सीजन सिलेंडर ऑपरेट करने का दिया गया प्रशिक्षण
गोरेयाकोठी विधायक ने बसन्तपुर व लकड़ी नबीगंज अस्पताल को दिया ऑक्सीजन कसन्ट्रेटर
मरकर भी अमर हो गयी नैंसी शर्मा, जाते- जाते 9 लोगों को नई जिंदगी दे गयी
पूजा कर घर लौट रही युवती की अपराधियों ने गोली मार कर दी हत्या
दुल्हन के दरवाजे पर दो दूल्हे लेकर पहुंचे बारात, जानिए फिर क्या हुआ