सिधवलिया की खबरें : एनएच 27 के गोपालपुर गांव के पास एक कंटेनर अचानक धू धू करके जलने लगा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
राष्ट्रीय उच्च पथ 27 के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास एक कंटेनर में अचानक आग लग गई। बताया जाता है कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास गोपालगंज की तरफ से जैसे ही कंटेनर डुमरिया की तरफ बढ़ी की एकाएक इंजन के पास से आग की लपटें निकलनी शुरू हो गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कंटेनर को nh27 के किनारे खड़ी कर कंटेनर से कूदकर अपनी जान बचा ली ।किंतु आधे घंटे तक कंटेनर धू धू कर जलती रही ।कंटेनर के इंजन के पास लगी आग की लपटें देखते-देखते तेज हो गई।कंटेनर में आग लगने की सूचना पर आसपास के युवक इकट्ठा होकर इस घटना में तमाशा बीन बनकर घटना को देखते रहे ।बाद में गांव के ही कुछ लोगों द्वारा इसकी सूचना महम्मदपुर थाने को दी गई ।पुलिस ने अग्नि शमन व दमकल के सहयोग से आग पर काबू पा लिया। आग पर काबू पाने में थोड़ी सी और विलम्ब होती तो कंटेनर में रखें दर्जनों गाड़ियां जलकर राख हो जाती। बाद में पुलिस घटनास्थल से कंटेनर के इंजन में लगी आग को बुझा कंटेनर को थाने ले गई ।घटना का कारण ज्ञात नहीं हो सका है कुछ लोग घर्षण तो कुछ लोग इंजन के मोटर मे लगातार चलने और घर्षण के कारण आग लगने मे बात कह रहे है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है ।
दो दिवसीय राम नाम महा यज्ञ प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
स्थानीय प्रखंड के बुचेया काली मंदिर के पास दो दिवसीय राम नाम महा यज्ञ की शुरुआत की गई। राम नाम महा यज्ञ के दौरान राम नाम का जाप पिछले 24 घंटे से हो रहा है। महायज्ञ के समापन के दूसरे दिन शनिवार को स्थानीय भोजपुरी गायकों द्वारा भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा ।महायज्ञ के आयोजन में रामाशंकर प्रसाद मुन्ना राम शिव शंभू प्रसाद ,अर्जुन कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण है आयोजकों ने बताया कि महायज्ञका समापन शनिवार को किया जाएगा।
डंगसी गांव में एससी एसटी मामले के गिरफ्तार आरोपी को ग्रामीणों ने छुडाया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के डंगसी गांव में एससी एसटी मामले के आरोपी को पकड़ कर थाने ला रही पुलिस पर गांव के कुछ लोगों द्वारा धावा बोलकर पुलिस गिरफ्त में आया आरोपित को छुड़ा लिया गया। इस दौरान पुलिस से दूर व्यवहार भी की गई।इस मामले में अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार पासवान के बयान पर सिधवलिया थाने में 10 नाम जद 24 ,25 अज्ञात के विरुद्ध सरकारी कार्य में व्यवधान डालने और पुलिस पर धावा बोल जख्मी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।दर्ज प्राथमिकी में उसी गांव के हैदर मियां ,जाकिर मियां ,रहमान मियां, रुबीना खातून ,शौकत मियां ,सबरीना खातून ,हसनैन मियां, राजू मियां और आलमगीर मियां सहित दस नामजद और 20 ,25 अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
होली के दौरान एक दुकानदार और उसके बेटे पर हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
स्थानीय थाना क्षेत्र के सलेमपुर में होली के दौरान एक दुकानदार और उसके बेटे के साथ धारदार हथियार से हुए हमला मामले में घायल दुकानदार के पुत्र शनि कुमार के बयान पर सिधवलिया थाने में 9 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में संजय प्रसाद, विनोद प्रसाद ,अविनाश प्रसाद ,रूपेश कुमार ,राकेश कुमार ,मंजीत कुमार ,शंभू प्रसाद गुड्डू कुमार और बैजनाथ प्रसाद सहित नौ को आरोपित किया गया है ।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।उल्लेखनीय है कि होली के दिन दुकान के आगे कचड़ा फेकने के विवाद पर पिता पुत्र को धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया गया था।
खजुरिया गांव की शोभा देवी मारपीट में घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव की शोभा देवी को मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस दौरान गले से मंगलसूत्र और घर में रखे पैसे भी निकाल लिए गए। इस मामले में शोभा देवी के बयान पर उसी गांव के 4 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।जिसमें गिरजा देवी, नितेश पडित,रेशमा कुवर और पूजा कुमारी को आरोपित किया गया है।
यह भी पढ़े
गढ़वा में रेप पीड़िता किशोरी ने दी जान.
भाजपा सांसद ने श्रीशतचंडी महायज्ञ का किया उद्घाटन