सिधवलिया की खबरें :बांसघाट मसुंरिया गांव में आग लगने से तीन घर जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बांसघाट मसुंरिया गांव में शानिवार की रात करीब 11 बजे अचानक आगलगी की घटना में 3 घर जलकर राख हो गए । ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि शानिवार की रात बांसघाट मसूरिया गांव निवासी सुदरसन रॉय, लालबदन रॉय तथा लालमुनि राय के परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर अपने घर मे सोने चल गए, इसी बीच रात करीब 11 बजे अचानक इनलोगो के घर मे आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने 3 घरों को अपने चपटे में ले लिया। स्थानीय लोगो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। इस संबंध में स्थानीय मुखिया पुत्र अजय साह मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलवाने हेतु आस्वासन दिया। उन्होंने बताया कि इस आगलगी में गहना सहित लगभग लाखो की संपत्ति जलकर राख हो गयी है।
प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सहित बीस लोग पॉजिटिव पाए गए
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया द्वारा कोरोना संक्रमण जांच के लिए लगाए गए कैंप के दौरान लिए गए सैंपल का शनिवार को मिली जांच रिपोर्ट में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सहित बीस लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इस सम्बंध में हेल्थ मैनेजर उमाशंकर प्रसाद ने बीस लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिसमें प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सहित सिधवलिया, बुचेयां एवं अन्य गांव के लोग शामिल हैं। सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन सेंटर झझवां एवं होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है।
महिला से दुर्व्यवहार करने की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला से दुर्व्यवहार किए जाने की सूचना है। इस मामले में पीड़ित महिला के बयान पर शेर भोजहाता गांव के राजकुमार प्रसाद के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ससुरालियों ने विवाहिता की हत्या कर शव गायब किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
स्थानीय थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव की झुनी देवी को ससुराल वालों द्वारा हत्या कर शव को गायब कर दिए जाने की सूचना है ।इस मामले में मृत महिला के पिता हरे राम महतो के बयान पर सिधवलिया थाने में पति सहित चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।दर्ज प्राथमिकी में पति भोला दास, गणेश दास ,कृष्णा दास और सास तेतरी देवी को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
ममता ने बंगाल के साथ जीता नंदीग्राम का भी संग्राम, 1200 वोट से जीता, शुभेंदु अधिकारी को दी मात
शादी के चार महीने बाद पत्नी से भरा दिल, पति ने दोस्तों को दी हत्या की सुपारी
मां को बचाने के लिए मुंह से सांस देती बेटी का वीडियो वायरल, ऑक्सीजन की कमी से मौत
भगवानपुर हाट के पूर्व बीईओ के निधन पर माध्यमिक शिक्षक संघ ने शोक जताया
किसी भी पार्टी के लिए चुनाव प्रबंधन का काम अब नहीं करेंगे प्रशांत किशोर
करीब 76 करोड़ में बेची गई दुनिया की दूसरी सबसे महंगी नंबर प्लेट
शिक्षक नेता व वरिष्ठ पत्रकार के सेवानिवृत्त शिक्षक पिता का निधन