दरौली में बढ़ते अपराध व सामंत पुलिस गुंडा गठजोर के खिलाफ थाना का घेराव
भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य का0 शिवनाथ राम पर जानलेवा हमला करने वाले अपराधियो की गिरफ्तारी क्यो नही हुआ थाना प्रभारी जबाब दो।
भाकपा माले अमरपुर पंचायत कमेटी सचिव का0 सुरेंद्र प्रसाद की गिरफ्तारी क्यो नही हुआ थाना प्रभारी जबाब दो।
थाना परिसर में जनता दरबार का नाटक बंद करो।थाना में दलालों का अड्डा किव थाना प्रभारी जबाब दो।
अपराधियो का बेल निर्दोषियो को जेल जिला प्रशासन जबाब दो।
दरौली कौशल युवा केन्द्र के लड़कियों के साथ अश्लील फोटो वायरल करने वाले प्रदीप साहनी की गिरफ्तारी क्यो नही थाना प्रभारी जबाब दो
दरौली मेला की जमीन को मुक्त कराओ, महिपलवा के निशा कुमारी को न्याय क्यो नही मिला थाना प्रभारी जबाब दो।
गोपाल सोनार का गलत तरीके से घर तोड़ने वाले सीओ पर एफ, आई,आर कर के गिरफ्तार करो
श्रीनारद मीडिया अमित कुमार, दरौली , सीवान (बिहार):
भाकपा माले द्वारा दरौली थाना की पार्टी कार्ययालय से परमेशरी स्थान बाजार होते हुए थाना पर पहुँचा थाना पर दो घंटा बात हुआ थाना प्रभारी से लेकिन जनता को संतोष जनक जबाब नही मिला घेराव के माघ्यम से माले नेता सह दरौली के मुखिया लालबहादुर भगत ने कहा कि दरौली थाना क्षेत्र में प्रतिदिन अपराध सामंत पोलिस गुंडा गठजोर से घटनाएं हो रहा है।
थाना प्रभारी को उन घटनाओं पर कार्य वाई करने की लिए आवेदन भी दिया जा रहा है लेकिन थाना प्रभारी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कार्य वाई नही कर रहे हैं जिस के चलते रोज रोज़ गरीबो के साथ आपराधि घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं,थाना में दलाल का अंबार लगा है हर बात में पैसा, गरीबों का आवेदन ही थाना से गुम हो जा रहा है।
,दबंग पीटते है लूटते,है हत्या करते हैं।बलत्कार करते हैं आप नही पकते है लेकिन कोई चोर कह देता है कि एक गरीब है तो आप पकड़ के जेल भेज देते हैं।इस लिए भाकपा माले थाना का घेराव कर रहा है।अगर मांग नही पूरा हुआ तो तेज आंदोलन होंगा।
सभा को सम्बोधित ये नेता भी किए, योगेंद्र यादव,बचा कुशवाहा,शिवनाथ राम,जगजीतन शर्मा, जुगुल किशोर ठाकुर,मंजिता कौर,उपेन्द्र साह, नन्दजी राम,मौके पर रहे कृष्णकुमार,रामछबीला भगत, अखिलेश राम,गायत्री देवी,संजू देवी,सुनैना देवी,मानोज राम,बबन राजभर,वीरेंद्र राजभर,मनिराज यादव आदि हजारों लोग रहे।
यह भी पढ़े
भारत का झंडा भीकाजी कामा ने पहली बार विदेशी धरती पर फहराया था
एक किताब ने कैसे रुश्दी के पूरे जीवन को खतरों से भर दिया?