स्वच्छ भारत अभियान का माखौल उड़ा रहा है सिकंदरपुर चौराहा
श्रीनारद मीडिया, अभिषेक तिवारी, बलिया (यूपी):
सिकन्दरपुर(बलिया)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के बाद भी सरकारी महकमे तो दूर आम लोगों की आदतें नहीं सुधर पाई हैं।सिकन्दरपुर मुख्य चौराहे पर दिनों तरफ जाने वाली नहर में पड़ी गंदगी व कूड़े के ढेर ऐसा ही कुछ बयां कर रहे हैं। नहर में पानी नहीं चलने से गंदगी और बढ़ गई है, लेकिन निस्तारण की किसी को सुध नहीं है।
यह नहर विकास खंड की सबसे बड़ी नहर है, जो मालीपुर से सिकन्दरपुर होते हुए गुजरती है। नहर में पानी नहीं चलने से जगह-जगह नहर कूड़े व गंदगी से पट गई है। साफ-सफाई करने के बजाय गंदगी नहर में फेंक दी जाती है। हालत यह है कि नहर को कूड़ादान बना दिया गया है। सिंचाई महकमा तो क्या लोग भी इस ओर मुंह फेरे हुए हैं। नतीजा स्थानीय वाशिंदों का जीना दूभर हो गया है।
नहर में बढ़ती गंदगी से बरसात के सीजन में बीमारी का भय बना है।किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का इस तरफ ध्यान आकृष्ट न होना सवाल पैदा करता है।नगर पंचायत के क्षेत्र में पड़ने वाले नहर में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कोई जागरूकता अभियान नही चलाया जाता ताकि कोई गंदगी नहर में न डाल सके।
यह भी पढ़े
बिहार में मुंगेर के तौफिर गंगा घाट पर बड़ा हादसा, सात बच्चे डूबे, तीन लापता.
मिसेज बिहार की प्रतिभागी रहीं मोना राय को मारी गोली, बेटी के सामने सनसनीखेज वारदात.
किसी खास को गले लगाने पर क्यों होती है गुदगुदी?
पढ़ी-लिखी और सुंदर के साथ-साथ घरेलू बहू की डिमांड क्यों?