सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य आज आएंगे वाराणसी, काशी विश्वनाथ व संकटमोचन का करेंगे दर्शन-पूजन

सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य आज आएंगे वाराणसी, काशी विश्वनाथ व संकटमोचन का करेंगे दर्शन-पूजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी। सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य चार दिवसीय दौरे पर मंगलवार को वाराणसी आएंगे। वे काशी विश्वनाथ धाम, काल भैरव, संकटमोचन मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। वहीं शहर के प्रमुख चौराहों पर स्थित विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे। राज्यपाल कचहरी चौक पर स्थापित बाबा अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद नदेसर पर स्वामी विवेकानंद व मलदहिया चौक पर स्थापित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद लंका पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद रामनगर पहुंचेंगे। वहां देश के दूसरे राष्ट्रपति लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद उनके पुराने घर जाएंगे। वहां प्रार्थना सभा में सम्मिलित होंगे। लक्ष्मण आचार्य शिशु शिक्षा निकेतन जाएंगे। वहीं मां मंशा देवी मंदिर जाएंगे। वह रामनगर स्थित अपने आवास पर रात्रि विश्राम करेंगे।

 

29 मार्च को काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद काशी विश्वनाथ धाम, संकटमोचन और दुर्गा मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद रविदास मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद पीडीडीयू नगर पथरा रोड स्थित शशिकांत वर्मा के आवास पर जाएंगे। इसके बाद रामनगर स्थित अपने आवास पर रात्रि विश्राम करेंगे। 30 मार्च को वह वाराणसी स्थित कालीदास शिक्षण संस्थान में कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सोनभद्र के रावर्ट्सगंज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। 31 मार्च को पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल स्मारक स्थल पर एकात्म मानवतावाद के प्रणेता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे। इसके बाद लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!