सीवान कचहरी रोड स्थित दुर्गा मंदिर में चांदी की पिंडी व छतरी चोरी, पुजारी हिरासत में.

सीवान कचहरी रोड स्थित दुर्गा मंदिर में चांदी की पिंडी व छतरी चोरी, पुजारी हिरासत में.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान कचहरी रोड  स्थित कचहरी दुर्गा मंदिर में शनिवार की रात चोरी हो गई। इसमें मंदिर से चांदी के 9 पिंडी कवर, 10 चांदी की छतरी सहित 2 लाख रुपए के समान चोरी कर अपने साथ ले गए हैं। मंदिर में चोरी की जानकारी होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पुजारी को हिरासत में लेकर छानबीन में जुट गई है।

सीवान का सदियों पुराना मंदिर है दुर्गा स्थान
दुर्गा मंदिर के पुजारी विजय शंकर पांडेय के अनुसार, शनिवार की रात मंदिर का दरवाजा बंद कर मंदिर परिसर में ही स्थित राधा कृष्ण के मंदिर के पुजारी विद्या भूषण पांडेय को दुर्गा मंदिर की चाभी देकर की तरह अपने घर चले गए। जहां मंदिर के बरामदे में विद्या भूषण पांडेय सोए थे।

वहीं, राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी विद्या भूषण पांडेय ने बताया कि रविवार की सुबह उठे तो दुर्गा मंदिर का दरवाजा खुला था। सामान बिखरा हुआ पाया। उनके तकिया के पास से मोबाइल व मंदिर का चाभी गायब था। जिसके बाद से अंदर गया तो दुर्गा जी के मूर्ति के पास स्थापित 9 पिंडियां पर लगे चांदी के 9 कवर, चांदी की 10 छतरियां गायब थी। वहीं, मंदिर का ताला-चाभी नीम के पेड़ के पास पड़ा हुआ था। इसके बाद मंदिर समिति और नगर थाने की पुलिस को सूचना दी।

पुजारी हिरासत में, छानबीन में जुटी पुलिस
सीवान के VVIP इलाके में स्थित दुर्गा मंदिर में चोरी की खबर मिलते ही नगर थानाध्यक्ष जयप्रकाश पंडित टीम के साथ मंदिर पहुंचकर मामले की जानकारी प्राप्त की। और राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी विद्या भूषण पांडेय को हिरासत में लेकर मामलें की छानबीन में जुट गए।

DM आवास के नजदीक स्थित है मंदिर
बता दें कि यह दुर्गा मंदिर सीवान के पुराने मंदिरों में से एक है। जो कचहरी रोड में VVIP इलाका में मेन रोड पर स्थित है। मंदिर के उत्तर ठीक पीछे उत्पाद विभाग का बैरक है। दक्षिण ओर मंदिर से सटे DDC का कार्यालय और जिला जज का ऑफिस है। मंदिर के पूर्व में CJM कोर्ट है। 50 मीटर की दूरी पर सदर SDO का ऑफिस है। वही थोड़ी ही दूर पर सिवान DM का आवास और जिला परिषद का कार्यालय है। जहां बेखौफ चोरों ने जमकर उत्पात मचाया हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!