सिमिया खातून गैंग का सीमांचल में आतंक, जेल से गिरोह को ऑपरेट कर रही लेडी डॉन, जानें
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सिमिया खातून गैंग का सीमांचल में आतंक अब भी है। वैसे, बिहार के सीमांचल में आतंक का दूसरा नाम बन चुकी सिमिया खातून को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। मगर, जेल से गिरोह को ऑपरेट कर रही है। इसका खुलासा तब हुआ, जब इस गैंग जुड़े कुछ अपराधियों को कटिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया। सिमिया खातून एक लेडी डॉन है, जिसके आतंक से पूरा सीमांचल कांपता था। उसके खिलाफ अलग-अलग जिलों में 2 दर्जन से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं। सिमिया का गिरोह खाली घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है सीमांचल में फिर से ऐक्टिव हो रहा सिमिया गैंग सिमिया और उसके गिरोह के सदस्य दिन में खाली घरों की पहचान करते हैं और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते है। सिमिया के गिरोह में ज्यादातर नाबालिग बच्चे, महिलाएं और नशेड़ी शामिल रहते हैं।
पिछले साल सिमिया की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली मगर, नए सिरे से उसने गिरोह को ऑर्गनाइज करना शुरू कर दिया है।वैसे, सीमांचल में आतंक का पर्याय बन चुकी लेडी डॉन सिमिया खातून की चालाकी से पुलिस भी हैरान थी। पुलिस उसकी तलाश में बिहार और बंगाल में लगातार छापेमारी कर रही थी। सिमिया का आतंक इतना था कि वो पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। वो साधारण कपड़ों में अपनी मुस्कान से बड़े-बड़े घरों को अपना शिकार बनाती थी। पूर्णिया पुलिस ने उसे खुश्कीबाग कोल्ड स्टोरेज के पास उसके घर से पिछले साल गिरफ्तार किया था।
वैसे, सीमांचल में आतंक का पर्याय बन चुकी लेडी डॉन सिमिया खातून की चालाकी से पुलिस भी हैरान थी। पुलिस उसकी तलाश में बिहार और बंगाल में लगातार छापेमारी कर रही थी। सिमिया का आतंक इतना था कि वो पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। वो साधारण कपड़ों में अपनी मुस्कान से बड़े-बड़े घरों को अपना शिकार बनाती थी। पूर्णिया पुलिस ने उसे खुश्कीबाग कोल्ड स्टोरेज के पास उसके घर से पिछले साल गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़े
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने संभाली आर्मी चीफ की कमान, जानें उनके बारे में सबकुछ
16 सौ बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार,गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
1901 के बाद से जून सबसे गर्म महीना रहा, अब होगी झमाझम बारिश!
क्यों लाए गए नए आपराधिक कानून- अमित शाह
क्या राहुल गांधी ने ओम बिरला पर तीखी टिप्पणी कर दी?
नहीं रहे मशहूर शायर जफर रानीपुरी, साहित्य जगत में शोक