साहब धंधा मंदा चल रहा था, तो…’ चाऊमीन के ठेले की आड़ में बेच रहा था बीयर और शराब
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
झारखंड के देवघर में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस सक्रिय है. इस दौरान पुलिस को अवैध शराब की खरीद-बिक्री का पता चला. त्वरित कार्रवाई करते हुए मधुपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब और बीयर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मधुपुर एसडीपीओ सुमित सौरभ लकड़ा ने बताया कि इलाके में अवैध शराब खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना मिलने पर छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने मधुपुर के कजरा मोड पर एक चाऊमीन और पास्ता का ठेला लगाने वाले शख्स की तलाशी ली. इस दौरान कपड़े में छुपाकर रखी गई बीयर की बोलतें बरामद हुईं. पुलिस के कड़ाई से पूछने पर ठेला चालक पाथरोल थाना के कुर्मीडीह के रहने वाले कारू यादव ने बताया कि ठेले से चाऊमीन बेचने का का धंधा अभी काफी मंदा चल रहा है.
इस वजह से थोड़ा बहुत विदेशी शराब और बीयर बिक्री कर लेता हूं. इससे कुछ अच्छी कमाई हो जाती है. छापेमारी में मिली बीयर और शराब के कार्टन उसकी निशानदेही पर कुर्मीडीह स्थित गोदाम में पुलिस ने छापेमारी की. वहां से पुलिस को 500 एमएल बियर कैन का एक कार्टन मिला. इसमें 15 पीस बीयर रखी हुई थी. इसके अलावा 180 एमएल विदेशी शराब की बोतलों से भरा एक कार्टन मिला, जिसमें 12 बोलतें रखी हुई थीं. इसके अलावा पुलिस की टीम ने स्टेशन रोड स्थित सरकारी शौचालय में छापामारी की. वहां से 62 बोतल व्हिस्की, एक मोबाइल, दो हजार नगद समेत एक बाइक बरामद की है. इस मामले में डंगाल पाडा के रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. SDPO सुमित सौरव लकड़ा ने बताया कि जब्त की गई शराब पुलिस ने उत्पाद विभाग को सौंप दी है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
यह भी पढ़े
मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी की बाइक के साथ दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार
मुंगेर में युवक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर
तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर
लोकसभा चुनाव की ड्यूटी लेकर हथियार समेत निकली महिला सिपाही गायब; लापता होने से मचा हड़कंप
सिसवन की खबरें :लोकसभा चुनाव में सिसवन में 117 बूथ पर होंगे मतदान
क्या है ब्लू इकोनॉमी पॉलिसी जिस पर पीएम मोदी काम कर रहे है ?
भाजपा हो गयी सफाचट, एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट- तेजस्वी यादव
सिब्बल की दलील पर क्यों भड़क गए जज- सुप्रीम कोर्ट