साहब, बहन की नवंबर में शादी है, कर्ज नहीं मिलने पर चेन लूटने लगा…
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
धूमधाम से बहन की शादी करने के लिए भाई चेन लूटने लगा लेकिन अब बहन के हाथ पीले करने से पहले उसे जेल जाना पड़ा है। दरअसल, कदमकुआं थाना क्षेत्र के दिनकर गोलंबर के पास एक महिला से चेन लूटकर भागते समय पुलिस ने उसे धर-दबोचा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ, जिसे वह अपनी कमर में लगाए था। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया शातिर रोहन कुमार उर्फ गोलू आंबेडकर भवन का रहनेवाला है। पूछताछ के बाद उसे पुलिस ने जेल भेज दिया।
बताया गया है कि एक महिला दिनकर गोलंबर के पास से गुजर रही थी। तभी रोहन उर्फ गोलू ने झपट्टा मारकर महिला के गले से चेन छीन लिया। महिला ने शोर मचाया लेकिन लुटेरा भाग निकला। इसी बीच कदमकुआं थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार को सूचना मिली कि एक चेन स्नैचर राजेंद्र नगर रोड नंबर एक के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है। थाना प्रभारी ने इसकी सूचना गश्ती कर रहे एसआई मुकेश सिंह को दी। जिसके मुकेश मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख चेन लुटेरा भागने लगा लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया।
पुलिस की पूछताछ में लुटेरे ने बताया कि मेरी बहन की नवंबर में शादी होने वाली है। शादी के दान-दहेज देने के साथ ही अन्य खर्चों के लिए पैसे की खास जरूरत है। इसके लिए पैसे जुटाना था। कर्ज नहीं मिलने पर चेन लूट करने लगा। पिछले दो माह में आठ से अधिक चेन लूट की वारदात को अंजाम दे चुका था। शातिर ने पुलिस को चेन खरीदने वाले एक सुनार का नाम भी बताया है। इस आधार पर पुलिस लूट की चेन खरीदने वाले सुनार की तलाश में जुटी है।
- यह भी पढ़े……
- श्रीधर बाबा के मठिया पर नौ दिवसीय अखण्ड अष्टयाम शुभारंभ
- धरहरा मही नदी में डूबने से एक 45 वर्षीय राजयमिस्त्री की हुई मौत
- विश्व के पहले मैनेजमेंट गुरु थे लीलाधर भगवान श्रीकृष्ण.
- गंडक का जलस्तर स्थिर के बावजूद परेशानी बरकरार