सिरफिरे आशिक ने किया लड़की के सामने हाईवोल्टेज ड्रामा
विदाई को ससुराल पहुंचे युवक की आखिर कैसे हुई मौत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
एकतरफा प्यार में पागल एक सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के घर आकर खुद अपने गर्दन पर चाकू मारकर जख्मी हो गया। शोर-शराबे की आवाज हुई और आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकले। ग्रामीणों ने युवक का पता पूछा तो उसने अपनी बाइक की ओर इशारा किया। बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा था देखो कभी न आना लपेटे में। ग्रामीणों को समझते देर नहीं लगी। सभी ने युवक को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। इस पूरे मामले को लेकर घंटो हाईवोल्टेज ड्रामा चलते रहा। स्थानीय लोग तरह-तरह की चर्चा करते रहे।
अगर तुम मुझसे मोहब्बत नहीं करोगी तो मुश्किल होगा
एकतरफा प्यार में दीवानगी की हदें पार करते हुए लड़की के घर पहुंच गया आशिक। उसने अपने हाथ में चाकू ले रखा था। दरवाजे पर आकर उसने किशोरी को आवाज लगाई। कहा कि वह उससे मोहब्बत करता है। अगर वह उससे मोहब्बत नहीं करेगी तो वह खुद चाकू मार लेगा। जब किशोरी घर से नहीं निकली तो वह खुद अपने गर्दन पर चाकू से वार कर लहूूलूहान हो गया। शोर शराबे की आवाज हुई और आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकले। पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी।
पुलिस गिरफ्त में युवक
विवाद के बाद सूचना देकर युवक को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। मामला थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का है। जहां पड़ोस के झहुड़ी गांव का युवक जयकरण सहनी का पुत्र 20 वर्षीय रोशन कुमार अपनी बाइक लेकर गोपालपुर गांव गया हुआ था। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया जख्मी हालत में युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र में भर्ती कराया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
अपहृत किशोरी को पुलिस ने किया बरामद
उजियारपुर। अंगरघाट थाना क्षेत्र से अपहृत किशोरी को पुलिस ने बरामद कर मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में बयान दर्ज कराने के लिए भेजा। बताया गया कि गत माह क्षेत्र के एक गांव से अपहृत किशोरी को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। इधर, किशोरी की बरामदगी के लिए लिए पुलिस लगातार छापेमारी व खोजबीन में जुटी थी। केस के आईओ एसआई विशाल कुमार सिंह ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर किशोरी को समस्तीपुर सदर अस्पताल परिसर में महिला थाना के सहयोग से बरामद किया गया।
विदाई को ससुराल पहुंचे युवक की आखिर कैसे हुई मौत
स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरा मलाही टोला में ससुराल आए एक युवक की जहर से मौत गई। स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। योगापट्टी थाना के पतेहपुर गांव निवासी 38 वर्षीय मनीष की शादी लगभग दस वर्ष पहले बैरा मलाही टोला गांव के बहारन चौधरी की पुत्री सीमा देवी से हुई थी। जिससे दो पुत्र हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को मनीष चौधरी अपनी पत्नी की विदाई कराने के लिए आया था। पत्नी साथ जाने से इन्कार कर रही थी। वह अपने बच्चों को लेकर अपने साथ जाने लगा। जिस पर पत्नी ने बच्चों को ले जाने से रोक दिया। दोनों के बीच आपसी कहासुनी हुई। इसी बीच मनीष और उसके ससुराल वालों से हाथापाई हुई। जिससे आवेश में आकर मनीष ने जहर खा लिया।
जिसे उसके ससुराल वाले इलाज कराने यूपी के कुशीनगर जनपद स्थित जिला अस्पताल लेकर गए। जहां उपचार के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। घटना की सही कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस स्वजन, पत्नी समेत ससुराल वालों से पूछताछ कर रही है। इधर मृतक की मां ज्ञांती देवी का कहना है कि विदाई से इन्कार करने तथा अपनी बहू समेत अन्य पर मारपीट करने एवं बेटे को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच चल रही है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आन के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।
जान मारने की नीयत से हमला करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
रामनगर। थाना क्षेत्र के सबेया गांव में मारपीट की एक घटना हुई है। जिसमें गांव निवासी मोजाहिदुल्लाह के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें गांव निवासी व पट्टीदार नसीम अहमद उर्फ हिटलर को नामजद किया गया है। वहीं तीन अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आवेदक ने बताया है कि मेरे भाई दानिश एकबाल के साथ नसीम अहमद ने घर में घुसकर मारपीट की थी। इस बात को बीते 17 जुलाई को उससे पूछने गया तो, आरोपित व तीन अन्य लोगों ने मारपीट की। जान मारने की नीयत से हमला कर दिया। किसी तरह से जान बचाकर भागा। स्वजन पीएचसी में लेकर गए। जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
- यह भी पढ़े….
- रघुनाथपुर की संजना ने CBSE बोर्ड से 12 वीं में अच्छे मार्क्स से पास कर चौरसिया परिवार का मान बढ़ाया
- जंगलों से पुलिस ने दो नक्सलियों को पकड़ा, AK-47 बरामद
- NIA करेगी बिहार में जेहादी ट्रेनिंग मामले की जांच.
- बिहार में 900 से अधिक पूर्व विधायक व 140 पूर्व विधान पार्षदों की पेंशन पर हर साल खर्च हो रहे 74 करोड़