सिसवन की खबरें :  भूमि से जुड़े मामले का निपटारा किया गया

सिसवन की खबरें :  भूमि से जुड़े मामले का निपटारा किया गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को भूमि से जुड़े मामले का निपटारा किया गया।इस संबध में अंचल कर्मियों ने जानकारी दी।अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों ने जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।

 

22 दिन पूर्व अपहृत महिला को पुलिस ने बरामद किया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

 

सिसवन थाना क्षेत्र के सुवहीं गांव से करीब 22 दिन पूर्व अपहृत महिला को पुलिस ने बरामद किया है.थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस आशय का मामला ग्राम सुवहीं निवासी राजेन्द्र महतो ने बीते 16 अक्टूबर को स्थानीय थाने में दर्ज कराया कि उसकी पत्नि को उसके भाई के बेटा यानी भतीजा ने हीं शादी के नियत से अपहरण कर लिया है.पुलिस ने कार्रवाई कर अपहृत महिला को सिसवन से बरामद किया है.बताया कि अपहृत महिला को बयान के लिए कोर्ट भेजा गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

रघुनाथपुर थाना परिसर में लगा जनता दरबार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

रघुनाथपुर थाना परिसर में लगा जनता दरबार।रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था जिस पर 3 मामलों पर सुनवाई की गई जिसमें से 1 विवादों का निपटारा किया गया। वहीं अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया की कुल 3 मामलों पर सुनवाई की गई।

 

दुर्घटना में दो लोग घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर बाइक दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये। घायलों में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गांव के निखती के मुरारी सिंह का पुत्र पिंटू कुमार व थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के चंदन पांडेय का पुत्र सौरव कुमार शामिल है। दोनो घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

 

शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखण्ड चैनपुर थाना पुलिस ने चैनपुर बाजार में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर सीवान न्यायालय भेज दिया। पकड़ा गया शराबी चैनपुर निवासी मुन्ना कुमार कुमार है। पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई के लिए सीवान भेजा।

 

200 केबीए के ट्रांसफार्मर जलने से लोगों में आक्रोश

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय बाजार गंगपुर सिसवन में लगा 200 केबीए के ट्रांसफार्मर जलने से लोगों में आक्रोश है। उमस भरी गर्मी में ट्रांसफार्मर के बार-बार जलने व खराब होने से स्थानीय बाजार के उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है। स्थानीय बाजार वासियों ने बताया कि दो सौ केबीए के ट्रांसफार्मर पर काफी लोड है। बार-बार विभाग से इसे बदलने व ट्रांसफार्मर पर लोड कम करने के लिए कहा गया। लेकिन विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोड अधिक होने के कारण इस ट्रांसफार्मर पर बार-बार आग लगने, फेज उड़ने व अन्य समस्याएं हो रही थी। शनिवार की शाम ट्रांसफार्मर अचानक आवाज के साथ उड़ गया। जिससे पूरा बाजार अंधकार में डूब गया। बिजली नहीं रहने से तीज की उपवास रख रही महिलाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। गर्मी व उमस से कई महिलाएं बेहोश हो गई। इस संदर्भ में पूछे जाने पर जेई अवधेश कुमार ने कहा कि स्टोर में ट्रांसफार्मर नहीं है। ट्रांसफार्मर आने पर बदला जाएगा।

 

जनता दरबार का आयोजन कर जमीन से जुड़े 5 मामलों की सुनवाई

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर जमीन से जुड़े 5 मामलों पर सुनवाई की गई ।जिसमे 5 मामलों का निष्पादन किया गया।इस दौरान हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुचे लोगो का जमीनी विवादों का निपटारा किया गया।जनता दरबार में पहुंचे कुल 5 फरियादियों ने भूमि विवाद, रास्ता अतिक्रमण, भूमि बंटवारा आदि से संबंधित मामले को जनता दरबार मे लाए थे। जहां अधिकारियों ने संबंधित वादी व प्रतिवादी के बात सुन कागज जांचोपरांत मामले का निष्पादन किया।

यह भी पढ़े

31 किलो गांजा के साथ 3 तस्करअरेस्ट:अगरतला एक्सप्रेस से कटिहार पहुंचे थे बदमाश, 3 मोबाइल जब्त

अकिलपुर थानान्तर्गत लुट की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

राष्ट्रीय स्व बोध की भाषा हिंदी

जेपी विश्‍वविद्यालय के सहायक डॉ रंजन बीपीएससी से बने मनोविज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर, राजा सिंह काॅलेज में किया

योगदान

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!