सिसववन की खबरें : बाबा महेंद्र नाथ मेंहदार में श्रावणी मेला तैयारी हुई पूरी

सिसववन की खबरें : बाबा महेंद्र नाथ मेंहदार में श्रावणी मेला तैयारी हुई पूरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ मेंहदार में श्रावणी मेला तैयारी हुई पूरी। सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ मेहदरा में श्रावणी मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। बताते चले की कल से यहां पर श्रावणी मेला का आयोजन किया जाएगा। जिस को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।

 

श्री साहेब बाबा तीर्थ में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूजन कार्यक्रम  आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):


सिसवन प्रखंड के संत शिरोमणि श्री साहेब बाबा तीर्थ क्षेत्र गयासपुर धाम स्थिति मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संबंध में पूज्य सरकार जी ने जनकरी दी। उन्होंने बताया कि आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य शिष्य के अंदर गुरु के प्रति अपने दायित्व के निर्वहन करने को लेकर जागृत करना और गुरु परंपरा को परंपरागत ढंग से आगे बढ़ाना है। गुरु परंपरा का सिलसिला अनंत काल से चला आ रहा है। ऐसा लोगों के अंदर धारण है कि बिना गुरु के किसी भी व्यक्ति के अंदर सच्चे ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती है सही ज्ञान प्राप्त करने के लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में गुरु परंपरा को अपनाना ही होगा।

आयोजित कार्यक्रम में अयोध्या से संत श्री नागेश्वर दास ,श्री कृष्ण कांत दास,जमाती महंत विजय रामदास, शिव रामदास त्यागी जी, जमाती महंत प्रवीण दास त्यागी, जमाती महंत श्री मदन मोहन दास जी महाराज, महंत हरिदास जी महाराज, श्री श्री 108 श्री विद्या दास महा त्यागी जी महाराज,महंत मुरारी दास त्यागी जी महराज, महंत बालक दास जी महाराज,महंत देवशरण दास जी, महंत श्रीगंगा साहेब जी, महंत साधु शरण साहेब जी अनुपम दास, रामदास साहेब,मंत्र ज्ञान साहेब जी, राम हंस साहेब जी, कुसुम साहेब जी, बाबा साधु शरण साहेब सहित सैकड़ो की संख्या में आए हुए साधु संत ने गुरु पूर्णिमा को लेकर सबसे पहले गुरु पूजन कार्यक्रम भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान काशी विश्वनाथ बनारस से पधारे हुए विद्वान ब्राह्मण के माध्यम से मंदिर परिसर स्थित संत शिरोमणि श्री साहेब बाबा के समाधि स्थल पर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ गुरु पूजन करते हुए पूजा अर्चना की गई। उसके बाद लोक गायिका मंदाकिनी मिश्रा द्वारा अपने स्वर में भजनों की प्रस्तुति की गई। इस दौरान मंदिर द्वारा तैयार किए गए भोग प्रसाद का भी श्रद्धालुओं के बीच में वितरण किया गया।

 

 

निजी जमीन पर अपने-अपने दावे को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़े

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के छितौल गांव मे निजी जमीन पर अपने-अपने दावे को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी, डंडे से जमकर मारपीट हुई .जिसमें दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन से अधिक महिला, पुरुष घायल हुए हैं. घायलो मे छितौली गांव निवासी सौरु यादव,वीरेंद्र यादव,सुरेंद्र यादव और उसकी पत्नि सुनिता देवी, देवांति देवी, अंजली कुमारी, सेवाती कुमारी सहित एक दर्जन लोग सामिल है. सभी घायलों का इलाज सिसवन के रेफरल अस्पताल में कराया गया है. चिकित्सकों ने सुरेंद्र यादव वीरेंद्र यादव व देवंती देवी को सिवान रेफर कर दिया जहां से पटना रेफर किया गया है.घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है.

 

 

महिला ने अपने पड़ोसी पर छेड़खानी करने का लगाया आरोप

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ोसी पर छेड़खानी करने का लगाया आरोप।बताते चले कि सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला द्वारा अपने ही पड़ोसी पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया गया है इस संबंध में महिला द्वारा बताया गया की रात में जब वह घर में सोई थी तभी उनके कुछ पड़ोसी आ गए तथा उसके साथ छेड़खानी कर जबर्दस्ती करने लगे ।

यह भी पढ़े

प्रदर्शन के बीच आरक्षण के फैसले को पलटा- बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट

गुरु को मानुष मत कह मानुष उनका देह 

रघुनाथपुर के झम्पू पांडेय पटना में “माउंटेन मैन दशरथ मांझी केवल सच सम्मान 2024” से हुए सम्मानित

जनसुराज के बैठक में संगठन को सशक्त करने पर जोर 

सीवान में बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए दीर्घकालिक योजना पर काम की है दरकार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!