सिससवन की खबरें : जिले में भूकंप के झटके से लोग सहमे,
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले में भूकंप के झटके से पंखा हीला वीडियो हुआ वायरल । बताते चले कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के सोशल मीडिया ग्रुप में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है ।वायरल वीडियो शुक्रवार की रात की बताई जा रही है।जिसमें भूकंप के झटके से पंख का हिलता दिख रहा है ।यह वीडियो सिसवन प्रखंड क्षेत्र के जई छपरा गांव की बताई जा रही है। भूकंप के झटके से लोग सहम गये हैं
4 मामले का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना परिसर में शनिवार को जमीन से जुड़े 4 मामले का निपटारा सिसवन अंचलाधिकारी द्वारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों द्वारा जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए मामलों का निपटारा किया गया।
जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया गया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मचारियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों के जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया था जहां पर आपसी सहमति बनाते हुए लोगों के जमीनी विवाद का निपटारा किया गया।
सिसवन में धान अधिप्राप्ति का कार्य हुआ शुरु
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सिसवन में धान अधिप्राप्ति का कार्य हुआ शुरु। बीसीओ ने एक कार्यक्रम के माध्यम से दी जानकारी बताते चले कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू कर दिया गया है इस संबंध में वीसीओ द्वारा एक कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी दी गई कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने धान अधिप्राप्ति के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य के विषय में भी कार्यक्रम के माध्यम से उनके द्वारा जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े
बगहा: हाथ में पिस्टल लहराते नाबालिग का रील्स हुआ वायरल,कारवाई के मूड में बिहार पुलिस
नालंदा में गल्ला व्यवसायी लूटकांड में तीन अपराधी धराये, लूट के 11 हजार रुपए बरामद
ऑटो ड्राइवर के वेश में लुटेरे, पटना पुलिस ने गैंग को दबोचा, जानें कैसे करते थे लोगों को टारगेट
बालू घोटाला मामले में ED का बड़ा एक्शन, सुरेंद्र जिंदल गिरफ्तार
उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुए लूट मामले में 3 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
नाव हादसे के चार दिन बाद भी लापता चार लोगों की नहीं हो सकी बरामदगी!
दिल्ली-NCR, यूपी और बिहार में भूकंप, 6.4 तीव्रता के झटके
बिहार से गये खेलाड़ियों का गुरुग्राम में हुआ भव्य स्वागत