भाभी ने उधार दिए पैसे मांगे वापस, देवर ने कर दिया मर्डर, कभी घर से भागे थे दोनों

भाभी ने उधार दिए पैसे मांगे वापस, देवर ने कर दिया मर्डर, कभी घर से भागे थे दोनों

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के नालंदा में देवर ने भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी. भाभी ने देवर को 20 हजार रुपये उधार दिये थे. महिला वही पैसा मांगने देवर के घर गई थी. इसी बात पर देवर भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा. फिर महिला वहां से चली आई और अपने घर के आगे कुएं पर पानी भरने लगी. तभी उसका देवर पीछे से आया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

 

नालंदा में एक महिला को उसके फुफेरे देवर ने दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. यह घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मंसूर नगर इलाके की है. परिजनों ने बताया कि पैसों के लेनदेन में हत्या को अंजाम दिया गया है. वहीं चर्चा यह भी है कि दोनों के बीच पहले से प्रेम-प्रसंग था. इसी दौरान महिला ने देवर को 20 हजार रुपये दिये थे.मृतक महिला की पहचान मंसूर नगर निवासी संतोष चौधरी की 38 वर्षीय पत्नी सुलेखा देवी के रूप में की गई है. सुलेखा की सास रेखा देवी ने बताया कि आने वाले 17 जुलाई को सुलेखा की बेटी का जन्मदिन था.

 

इस वजह से वह फुफेरे देवर धारो चौधरी से अपना 20 हजार रुपया मांगने गई थी. उधार दिये गए पैसा मांगने पर धारो चौधरी भड़कर गया और सुलेखा को गाली गलौज देकर भगा दिया.पानी भरने के दौरान देवर ने भाभी को मारी गोली आगे रेखा देवी ने बताया कि गाली-गलौज करके भगा देने के बाद सुलेखा घर चली आई. फिर घर के बाहर कुएं से पानी भरने लगी. तभी धारो चौधरी वहां आ धमका और उसने भाभी को गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनते ही परिवार वाले दौड़े और खून से लथपथ सुलेखा को फौरन सदर अस्पताल लेकर गए. वहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

हत्या से गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा महिला की मृत होने की बात सुनते ही परिजन गुस्सा हो गए और अस्पताल के बाहर सड़क जाम कर दिया. शव को सड़क पर रख कर मृतक महिला के परिजन प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और परिजनों से बातचीत कर सभी को समझाया. वहीं घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि महिला की हत्या हुई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.कभी देवर के साथ चलता था प्रेम-प्रसंग सुलेखा की हत्या के बाद बात सामने आ रही है कि गोली मारने वाले आरोपी देवर का उसके साथ पहले प्रेम संबंध था. इस कारण दोनों एक बार घर से फरार भी हो चुके हैं. जब दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था, तभी महिला ने आरोपी को 20 हजार रुपये दिये थे. यह भी बात सामने आई है कि आरोपी पर ड्रग्स सप्लाई का धंधा भी करता था. इसके अलावा वह हत्या के आरोप में जेल भी जा चुका है.

 

पुलिस ने चोरी के समान के साथ दो लोगों को किया गिरप्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

नवगछिया : पुलिस ने चोरी के समान के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित नवगछिया थाना नोनियापट्टी के सचिन उर्फ साजन मल्लिक, एनएसी रोडल बमकाली मंदिर पुरानी का सोनु कुमार है.सत्संग भवन रोड के पवन कुमार चिरानियां ने शिकायत दर्ज करवायी था कि इनके घर में रखा पुराना ग्रिल व चापाकल को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है. प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर इनके निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया गया.

 

यह भी पढ़े

कोई पुल ऐसे ही नहीं गिर जाता है!

धार ‘भोजशाला’ के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के खिलाफ याचिका दायर

भारत में विवाह का अर्थ-तंत्र 

मांझी की खबरें :  मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक 

हिंदी में हो कानून की पढ़ाई, कोर्ट में बहस आसान हो- डीवाई चंद्रचूड़

सीवान के दरौली में पंचायती के दौरान गोली चलने से पुत्र की मौत, पिता घायल 

मुख्तार अंसारी को जेल में जहर दिया गया- उमर अंसारी

डॉक्टर गणेश दत्त पाठक को रोटरी क्लब ऑफ सीवान “संकल्प” ने किया सम्मानित

 ई प्रमोद मल्‍ल ने  सब इंसपेक्‍टर पद पर चयनित मनीषा कुमारी से मिलकर दी बधाई

Leave a Reply

error: Content is protected !!