सरस्वती विद्या मंदिर की बहनों ने दिखाया दम,खो-खो प्रतियोगिता में बड़हरिया प्रथम
*आचार्यों ने उत्साहवर्धन करते हुए दिया जीत का आशीर्वाद
*विद्या मंदिर के भैया की टीम बनी रनर
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
बिहार सरकार के कला, संस्कृति व युवा विभाग के छात्र व युवा कल्याण निदेशालय के तत्वावधान में सीवान शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता- 2021-22 में श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर,बड़हरिया की छात्राओं ने खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
वहीं बालक वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में इस विद्यालय के छात्रों की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। अब छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुटी हैं।
वहीं श्रीनाथ सरस्वती विद्या के आचार्यों द्वारा खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्राओं अंजु कुमारी, मुस्कान , साक्षी,शिल्पी, सीमा, अन्नू, खुशबू, सुरभि, आशा, प्रीति व गुड़िया के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
वहीं इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त टीम के छात्र नवनीत, राहुल, रोशन,अनुज,ऋतिक, ऋषु,शनि,प्रीतम, गोलू,विवेक,आदित्य आदि के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
साथ ही, आचार्यों ने विजेता छात्र-छात्राओं को जीत का आशीर्वाद देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर महंत श्रीभगवान दास,संरक्षक बृजकिशोर सिंह,अनिल गिरि,प्रधानाचार्य चितरंजन सिंह, कोषाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद, संतोष मिश्र, आचार्य देवनाथ सिंह,अनिल मिश्र, ध्रुवजी,लालबाबू प्रसाद, मनोज जी, राकेश शुक्ल, हीरालाल जी, चिंता देवी,सविता सिंह,ममता कुमारी, अंजली कुमारी ,टी शर्मा सहित श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर के सभी सदस्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
69 साल पुरानी गलती को मोदी सरकार ने सुधारा: ज्योतिरादित्य सिंधिया.
हर्षोल्लास के बीच मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस, लोगों में दिखा उत्साह
सिधवलिया की खबरें ः रेलवे की परीक्षा में हुई धांधली में राजद विधायक ने छात्रों के हित में दिया धरना
पुतला दहन और चक्का जाम कर नगर पालिका चौक पर किया सड़क जाम